साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 28 अगस्त से 03 सितंबर
महिला अधिकारिता सम्मेलन पर पहला G20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन वर्चुअल मोड के माध्यम से किस देश द्वारा आयोजित किया गया था?
(A) भारत
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) इटली
(D) जापान
Correct Answer : A
साझा भाग्य-2021 एक बहुराष्ट्रीय शांति रक्षा अभ्यास है, जो सितंबर 2021 में होने वाला है। कौन सा देश अभ्यास की मेजबानी करेगा?
(A) चीन
(B) थाईलैंड
(C) पाकिस्तान
(D) मलेशिया
Correct Answer : A
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने प्रतिस्पर्धा विरोधी कोशिशों के लिए किस कंपनी पर 200 करोड़ रूपए का जुर्माना लगा दिया है?
(A) टाटा मोटर्स
(B) नैनो
(C) किया
(D) मारुती सुजुकी इंडिया
Correct Answer : D
किस वरिष्ठ अधिकारी ने सूचना व प्रसारण मंत्रालय में नए सचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया है?
(A) विराट कोहली
(B) कपिल देव
(C) अपूर्व चंद्र
(D) राजा राम
Correct Answer : C
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक 1 करोड़ इंटर्नशिप के मौके देने के अभियान के अंतर्गत आज के दिन को किस दिन के रूप में मनाने की घोषणा की है?
(A) AICTE इंटर्नशिप डे
(B) DRDO इंटर्नशिप डे
(C) MASS इंटर्नशिप डे
(D) MNIT इंटर्नशिप डे
Correct Answer : A
भारत द्वारा अफगानिस्तान में लोगों को एयरलिफ्ट करने के अभियान को क्या नाम दिया गया है?
(A) ऑपरेशन शक्ति
(B) ऑपरेशन देवी
(C) ऑपरेशन देवता शक्ति
(D) ऑपरेशन देवी शक्ति
Correct Answer : D
केंद्र सरकार ने नए बनाये गए सहकारिता मंत्रालय का संयुक्त सचिव किसे नियुक्त किया है?
(A) अभय कुमार सिंह
(B) विराट कोहली
(C) कपिल देव
(D) राजा राम
Correct Answer : A