साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 28 अगस्त से 03 सितंबर
हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट में 9 जजों ने एक साथ शपथ ग्रहण की है, अब न्यायालय में कुल जजों की संख्या बढ़कर हो गयी है?
(A) 33
(B) 36
(C) 39
(D) 41
Correct Answer : A
हाल ही में, किस देश से सम्बन्धित खिलाड़ी ‘स्टुअर्ट बिन्नी’ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया है?
(A) भारत
(B) इंग्लैंड
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) न्यूजीलैंड
Correct Answer : A
उस भारतीय ग्रैंडमास्टर का नाम बताइए जिसने 2021 बार्सिलोना ओपन शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीता है।
(A) एस पी सेथुरमण
(B) अरविंद चितंबरम
(C) कृष्णन शशिकिरन
(D) श्रीनाथ नारायणन
Correct Answer : A
भारतीय-पैरा-एथलीट निषाद कुमार ने टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में किस स्पर्धा में रजत पदक जीता है?
(A) Shot Put
(B) Javelin Throw
(C) Discuss Throw
(D) High Jump
Correct Answer : D
भारत में किस भारतीय खिलाड़ी की जयंती को चिह्नित करने के लिए राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है?
(A) के डी जाधव
(B) धनराज पिल्ले
(C) मिल्खा सिंह
(D) मेजर ध्यानचंद
Correct Answer : D
किस मंत्रालय ने सुजलम नाम से '100 दिनों का अभियान' शुरू किया है?
(A) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
(B) जल शक्ति मंत्रालय
(C) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
(D) युवा मामले और खेल मंत्रालय
Correct Answer : B
दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ऊंचा ऑब्जर्वेशन व्हील किस शहर में लॉन्च होने वाला है?
(A) न्यूयॉर्क
(B) लंदन
(C) वेलिंगटन
(D) सिंगापुर
Correct Answer : D