साप्ताहिक करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021 (26 जून से 02 जुलाई)
निम्नलिखित में से किसे ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में "प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़" चुना गया है?
(A) डेवोन कॉनवे
(B) ऋषभ पंत
(C) रॉस टेलर
(D) केन विलियमसन
Correct Answer : D
ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में "प्लेयर ऑफ द मैच" के रूप में किसे चुना गया है?
(A) काइल जैमीसन
(B) विराट कोहली
(C) रॉस टेलर
(D) रोहित शर्मा
Correct Answer : A
“माई जॉयज़ एंड सॉरोज़ – एज़ ए मदर ऑफ़ ए स्पेशल चाइल्ड” पुस्तक के लेखक का नाम बताइए।
(A) तनु अरोड़ा
(B) कृष्ण सक्सेना
(C) प्रीति गुप्ता
(D) मनीष टक्कर
Correct Answer : B
दुनिया का पहला आनुवंशिक रूप से संशोधित रबर का पौधा कहाँ लगाया गया है?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) असम
Correct Answer : D
___________ सदी के एडेल गिव हुरुन परोपकारी लोगों की पहली सूची में सबसे ऊपर है।
(A) बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स
(B) अजीम प्रेमजी
(C) जमशेदजी नुसीरवानजी टाटा
(D) हेनरी वेलकम
Correct Answer : C
मूडीज ने 2021 के लिए भारत के विकास का अनुमान ___________ पर लगाया है।
(A) 8.5%
(B) 9.6%
(C) 10.3%
(D) 11.2%
Correct Answer : B
'विल' ___________ की आत्मकथा है।
(A) अक्षय कुमार
(B) ड्वेन जॉनसन
(C) शाहरुख खान
(D) विल स्मिथ
Correct Answer : D