साप्ताहिक करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021 (26 जून से 02 जुलाई)
ब्रिटेन के प्रतिष्ठित “डायना पुरस्कार” दिल्ली के किस 15 वर्षीय छात्र को सामाजिक कार्यों से दैनिक जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और उसे कायम रखते हुए ऊपर उठाने के चलते प्रदान किया गया है?
(A) केके वेणुगोपाल
(B) ईशान
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) कविता शर्मा
Correct Answer : B
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 2021 का विषय क्या है?
(A) स्ट्रांगर टुगेदर
(B) यूनाइटेड बाय स्पोर्ट
(C) मूव, लर्न और डिस्कवर
(D) 23 जून को #OlympicDay वर्कआउट के साथ स्वस्थ रहें, मजबूत रहें, सक्रीय रहें
Correct Answer : D
भारत ने किस देश के साथ कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) हवाई
(B) न्यूजीलैंड
(C) सूडान
(D) फ़िजी
Correct Answer : D
16 सदस्यीय ओलंपिक-बाउंड भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान के रूप में किसे नामित किया गया था?
(A) हरमनप्रीत सिंह
(B) बीरेंद्र लाकड़ा
(C) मनप्रीत सिंह
(D) रूपिंदर पाल सिंह
Correct Answer : C
NIMHANS के निदेशक के रूप में पांच साल के लिए किसे नियुक्त किया गया है?
(A) सुशीला चंद्रशेखर
(B) प्रणिता राव
(C) सुनीता मूर्ति
(D) प्रतिमा मूर्ति
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किस मंत्रालय ने ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों के लिए कोरोना टीकाकरण पर राष्ट्रव्यापी "जान है तो जहान है" जागरूकता अभियान शुरू किया है?
(A) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(B) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) अल्पसंख्यक मंत्रालय
Correct Answer : D
संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस हर साल ______ को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।
(A) 21 जून
(B) जून 22
(C) 23 जून
(D) जून 24
Correct Answer : C