साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 18 सितंबर से 24 सितंबर
हाल ही में किस देश ने ऐलान किया है कि वह अफगानिस्तान को 6.4 करोड़ डॉलर की मानवीय सहायता भेजेगा?
(A) नेपाल
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) बांग्लादेश
Correct Answer : C
53 साल बाद यूएस ओपन जीतने वाली ब्रिटेन की पहली महिला खिलाड़ी निम्न में से कौन बन गयी हैं?rs?
(A) लूसी अहली
(B) सारा बेंटले
(C) एमा रादुकानू
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
हाल ही में पुर्तगाल के किस पूर्व राष्ट्रपति का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
(A) जॉर्ज सैम्पियो
(B) मार्केलो रेबेलो डी सूजा
(C) मारियो सोरेस
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) का कार्यकारी अध्यक्ष निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
(A) मोहन सिंह
(B) रणधीर सिंह
(C) राहुल त्रिपाठी
(D) अनमोल तिवारी
Correct Answer : B
नेशनल फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड (एनएफएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) रोहित शर्मा
(B) निर्लेप सिंह राय
(C) संदीप कुमार
(D) शशि त्रिपाठी
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से कौन बच्चों का टीकाकरण करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है?
(A) क्यूबा
(B) चिली
(C) कनाडा
(D) यूएसए
Correct Answer : A
झारखंड में जल आपूर्ति के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए हाल ही में किस वित्तीय निकाय ने 112 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण को मंजूरी दी है?
(A) एशियाई विकास बैंक
(B) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(C) विश्व बैंक
(D) न्यू डेवलपमेंट बैंक
Correct Answer : A
विश्व स्तर पर किस दिन को प्रतिवर्ष विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) 09 सितंबर
(B) 08 सितंबर
(C) 10 सितंबर
(D) 11 सितंबर
Correct Answer : C
हाल ही में, किसे 7वां ‘यामीन हजारिका वुमन ऑफ सब्सटांस अवार्ड’ मिला है?
(A) गीता चोपड़ा
(B) नीतू शर्मा
(C) नमिता गोखले
(D) मानषी राणा
Correct Answer : C
कौन व्यक्ति हाल ही में, TATA AIA लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड एंबेसडर बने है?
(A) विराट कोहली
(B) अमिताभ बच्चन
(C) नीरज चोपड़ा
(D) अक्षय कुमार
Correct Answer : C