साप्ताहिक करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021 (17 जुलाई से 23 जुलाई)
हाल ही में, किस शहर में भारत का पहला ग्रेन एटीएम (Grain ATM) खुला है?
(A) आगरा
(B) जोधपुर
(C) गुरुग्राम
(D) शिमला
Correct Answer : C
प्रतिवर्ष “विश्व युवा कौशल दिवस” कब मनाया जाता है?
(A) 13th जुलाई
(B) 15th जुलाई
(C) 16th जुलाई
(D) 18th जुलाई
Correct Answer : B
हाल ही में, केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर ... कर दिया है?
(A) 23%
(B) 28%
(C) 30%
(D) 33%
Correct Answer : B
हाल ही में, कौन इजराइल में दूतावास खोलने वाला पहला खाड़ी देश बना है?
(A) बहरीन
(B) युएई
(C) कुवैत
(D) ओमान
Correct Answer : B
हाल ही में, कौन ओलंपिक में जिमनास्टिक के जज चुने जाने वाले पहले भारतीय बने है?
(A) मोहसिन खान
(B) अशोक दीवाकर
(C) रंजन देसाई
(D) दीपक काबरा
Correct Answer : D
हाल ही में, हुई घोषणा के मुताबिक किस देश को वर्ष 2026 की ‘विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप’ की मेजबानी मिली है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) जापान
(D) रूस
Correct Answer : A
हाल ही में, किसे जून 2021 के लिए ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड मिला है?
(A) सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)
(B) एलिसा पेरी (ऑस्ट्रेलिया)
(C) स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज)
(D) केथरीन ब्रूनट (इंग्लैंड)
Correct Answer : A