साप्ताहिक करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021 (17 जुलाई से 23 जुलाई)
हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने न्यायपालिका हेतु बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिये केंद्र प्रायोजित योजना को कितने वर्ष तक जारी रखने की मंज़ूरी दे दी है?
(A) 5 वर्ष
(B) 7 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 8 वर्ष
Correct Answer : A
निम्न में से कौन सा बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में 6 हजार रन बनाने वाले भारत के 10वें खिलाड़ी बन गए हैं?
(A) दिनेश कार्तिक
(B) ऋषभ पंत
(C) हार्दिक पंड्या
(D) शिखर धवन
Correct Answer : D
हाल ही में, किस देश के खिलाड़ी ‘महमूदुल्लाह रियाद’ ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लिया है?
(A) बांग्लादेश
(B) पाकिस्तान
(C) अफगानिस्तान
(D) ऑस्ट्रेलिया
Correct Answer : A
हाल ही में, किस भारतीय मूल के खिलाड़ी ने विंबलडन 2021 में जूनियर एकल का खिताब जीता है?
(A) समीर बनर्जी
(B) तोफिक खान
(C) हरेंद्रजीत सिंह
(D) शैलेश नागर
Correct Answer : A
हाल ही में, किस शहर में भारत के पहले निजी तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) सुविधा संयंत्र का उद्घाटन हुआ है?
(A) औरंगाबाद
(B) इंदौर
(C) नागपुर
(D) अहमदाबाद
Correct Answer : C
हाल ही में, किस शहर में भारत का पहला “क्रिप्टोगेमिक गार्डन” खुला है?
(A) चंडीगढ़
(B) मंगलोर
(C) आगरा
(D) देहरादून
Correct Answer : D
हाल ही में, किसने वर्ष 2021 की “स्कि्रप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता” जीती है?
(A) एमिना केंड जोरस
(B) जाइला अवांत गार्डे
(C) रियाना एच मूसे
(D) चैत्रा एम थुमाला
Correct Answer : B