साप्ताहिक करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021 (14 जून से 18 जून)
प्रतिवर्ष ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 05 जून
(B) 06 जून
(C) 07 जून
(D) 08 जून
Correct Answer : C
हाल ही में, दिए गए वर्ष 2021 के पुलित्जर पुरस्कारों में किस भारतीय मूल की पत्रकार को पुरस्कार मिला है?
(A) अवनि घोष
(B) किरण गौतम
(C) मेघा रोजगोपालन
(D) प्रियल चौधरी
Correct Answer : C
हाल ही में भारत में रक्षा कंपनी थेल्स के उपाध्यक्ष और निदेशक कौन बने हैं?
(A) अमन खन्ना
(B) जयंत निगम
(C) वरुण जायसवाल
(D) आशीष सराफी
Correct Answer : D
हाल ही में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश कौन बने हैं?
(A) न्यायमूर्ति संजय यादव
(B) न्यायमूर्ति दीपक राव
(C) न्यायमूर्ति जमान खैरी
(D) न्यायमूर्ति हरिराम वर्मा
Correct Answer : A
हाल ही में, किस राज्य की सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए “अनुप्रति कोचिंग योजना” शुरू की है?
(A) पंजाब
(B) राजस्थान
(C) हरियाणा
(D) केरल
Correct Answer : B
कौन व्यक्ति हाल ही में, इंडियन एयरफोर्स (IAF) के नए वाइस चीफ बने है?
(A) सुरेश कुमार चौधरी
(B) राजेंद्र प्रसाद धीरज
(C) मुकेश सिंह झझर
(D) विवेक राम चौधरी
Correct Answer : D
हाल ही में, किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री ‘अनिरुद्ध जगन्नाथ’ का 91 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?
(A) सिंगापुर
(B) श्रीलंका
(C) मॉरिशस
(D) नेपाल
Correct Answer : C