साप्ताहिक करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021 (14 अगस्त से 20 अगस्त)
कौन व्यक्ति हाल ही में, ‘मोटोजीपी इंडिया’ के नए ब्रांड एम्बेसडर बने है?
(A) आमिर खान
(B) वीरेंदर सहवाग
(C) सौरव गांगुली
(D) जॉन अब्राहम
Correct Answer : D
हाल ही में, UP सरकार ने “काकोरी कांड (Kakori Kand)” का नाम बदलकर क्या रखा है?
(A) काकोरी ट्रेन जंक्शन
(B) काकोरी ट्रेन एक्शन
(C) काकोरी ट्रेन फ्रीडम
(D) काकोरी ट्रेन कंट्रोल
Correct Answer : B
प्रतिवर्ष ‘विश्व शेर दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 08 अगस्त
(B) 09 अगस्त
(C) 10th अगस्त
(D) 11th अगस्त
Correct Answer : C
भारत-प्रशांत में गुवाम के तट पर 21 अगस्त से क्वाड नौसेना वार्षिक मालाबार नौसैनिक अभ्यास करेगी। निम्नलिखित में से कौन सा देश क्वाड देश सूची में शामिल नहीं है?
(A) भारत
(B) संयुक्त राज्य
(C) जापान
(D) चीन
Correct Answer : D
भारत और ______ अपना पहला नौसैनिक अभ्यास अल-मोहद अल-हिंदी 2021 आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
(A) कतर
(B) ओमान
(C) सऊदी अरब
(D) संयुक्त अरब अमीरात
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन सामुदायिक वन संसाधन अधिकारों को मान्यता देने वाला भारत का पहला राज्य बना?
(A) उत्तराखंड
(B) मध्य प्रदेश
(C) झारखंड
(D) छत्तीसगढ़
Correct Answer : D
दुनिया भर में युवा मुद्दों की ओर सरकारों और अन्य लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रतिवर्ष _______ को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है।
(A) 10 अगस्त
(B) अगस्त 11
(C) 12 अगस्त
(D) 13 अगस्त
Correct Answer : C