साप्ताहिक करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021 (14 अगस्त से 20 अगस्त)
ब्रिटिश कंपनी होउसेफ्रेश द्वारा तैयार की गयी रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020 में दुनियाभर में सबसे प्रदूषित देश निम्न में से कौन सा था?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) बांग्लादेश
(D) चीन
Correct Answer : C
हाल ही में बांग्लादेश के किस ऑलराउंडर को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड दिया गया है?
(A) नूरुल हसन
(B) अफिफ हुसैन
(C) शमीम हुसैन
(D) शाकिब अल हसन
Correct Answer : D
हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तिव ‘बालाजी तांबे’ का 81 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है, वह थे?
(A) आयुर्वेदाचार्य
(B) ज्योतिषाचार्य
(C) वैज्ञानिक
(D) लेखक
Correct Answer : A
हाल ही में, जारी Global Youth Development Index 2020 में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(A) 120th
(B) 122nd
(C) 125th
(D) 128th
Correct Answer : B
हाल ही में, किस भारतीय को संयुक्त राष्ट्र में जनरेशन इक्विटी के तहत महिला प्रवक्ता के रूप में चुना गया है?
(A) मनीषा राव
(B) रजनी पांडे
(C) जोया अग्रवाल
(D) नमिता कुमारी
Correct Answer : C
हाल ही में, जारी होउसेफ्रेश की वर्ष 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक कौन दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना है?
(A) भोपाल (भारत)
(B) ढाका (बांग्लादेश)
(C) होटन (चीन)
(D) लाहौर (पाकिस्तान)
Correct Answer : C
हाल ही में, किसे जुलाई-2021 के लिए ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड मिला है?
(A) स्टेफनी टेलर
(B) स्मृति मंधना
(C) मेगन स्कॉट
(D) सोफी डेविन
Correct Answer : A