साप्ताहिक करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021 (14 अगस्त से 20 अगस्त)
प्रतिवर्ष ‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 05 अगस्त
(B) 07 अगस्त
(C) 08 अगस्त
(D) 04 अगस्त
Correct Answer : B
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पुष्टि की है कि वह _____ लॉस एंजिल्स ओलंपिक में खेल को शामिल करने के लिए अभियान चलाएगा।
(A) 2024
(B) 2028
(C) 2032
(D) 2036
Correct Answer : B
राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) रश्मि शर्मा
(B) कमलेश कुमार पंत
(C) गीत अरोड़ा
(D) विजय पंडित
Correct Answer : B
भारतीय वायु सेना _____ में दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल एटीसी टावरों में से एक का निर्माण किया है।
(A) लद्दाख
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) उत्तराखंड
(D) सिक्किम
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने एक ऐतिहासिक स्वतंत्रता आंदोलन काकोरी ट्रेन साज़िश का नाम बदलकर काकोरी ट्रेन एक्शन कर दिया है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) उत्तर प्रदेश
Correct Answer : D
हाल ही में, DRDO ने ओडिशा तट से दूर चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से मध्यम दूरी की सबसोनिक क्रूज मिसाइल __________ का सफल परीक्षण किया है।
(A) आकाश
(B) निर्भय
(C) अग्नि
(D) हेलीना
Correct Answer : B
विश्व हाथी दिवस हर साल _______ को वैश्विक हाथियों के संरक्षण और संरक्षण के लिए दुनिया भर में मनाया जाता है।
(A) 12 अगस्त
(B) 14 अगस्त
(C) 10 अगस्त
(D) 13 अगस्त
Correct Answer : A