साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 13 नवंबर से 19 नवंबर
कौन सा राज्य एक मानक आलू बीज केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए 'टिशू कल्चर आधारित बीज आलू नियम-2021' को मंजूरी देने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है?
(A) तमिलनाडु
(B) गुजरात
(C) कर्नाटक
(D) पंजाब
Correct Answer : D
ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स के पहले संस्करण में 30 देशों में भारत का स्थान क्या था?
(A) 11
(B) 18
(C) 25
(D) 27
Correct Answer : B
"मॉडर्न इंडिया: फॉर सिविल सर्विसेज एंड अदर कॉम्पिटिटिव एक्जामिनेशन" नामक नई पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) अमिताभ घोष
(B) चिदानंद राजघट्टा
(C) पूनम दलाल दहिया
(D) अवतार सिंह भसीन
Correct Answer : C
विज्ञान और शांति का अंतर्राष्ट्रीय सप्ताह (IWOSP) प्रत्येक वर्ष __________ से मनाया जाने वाला एक वैश्विक पालन है।
(A) नवंबर 9 to 14
(B) नवंबर 8 to 13
(C) नवंबर 7 to 12
(D) नवंबर 6 to 11
Correct Answer : A
Explanation :
विज्ञान और शांति का अंतर्राष्ट्रीय सप्ताह पहली बार 1986 के दौरान अंतर्राष्ट्रीय शांति वर्ष के उपलक्ष्य में मनाया गया था।
स्पैनियार्ड डेनियल डेल वैले को युवाओं के लिए उच्च प्रतिनिधि के रूप में किसने नियुक्त किया है?
(A) यूनिसेफ
(B) यूनेस्को
(C) अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन
(D) मानवाधिकार पर संयुक्त राष्ट्र आयोग
Correct Answer : D
इनमें से किसे अक्टूबर के लिए ICC प्लेयर्स ऑफ द मंथ से सम्मानित किया गया है?
(A) डेवोन कॉनवे और सोफी एक्लेस्टोन
(B) शाकिब अल हसन और स्टेफनी टेलर
(C) जो रूट और एमियर रिचर्डसन
(D) आसिफ अली और लॉरा डेलानी
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से किस शहर ने रचनात्मक शहरों के यूनेस्को नेटवर्क का चयन किया?
(A) श्रीनगर
(B) भोपाल
(C) देहरादून
(D) इंफाल
Correct Answer : A
हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तिव “यूसुफ हुसैन” का 73 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है, वह थे?
(A) गायक
(B) अभिनेता
(C) कवि
(D) न्यूरोलॉजीस्ट
Correct Answer : B
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 22 भाषाओं में आम बोलचाल वाले वाक्य सीखने में मदद वाले निम्न में से किस ऐप को लॉन्च किया है?
(A) प्राण ऐप
(B) सरल ऐप
(C) संगम ऐप
(D) त्रिशूल ऐप
Correct Answer : C
रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने 02 नवंबर 2021 को 'मेक इन इंडिया' के तहत कितने करोड़ रुपये के हथियारों और सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी प्रदान कर दी?
(A) Rs 5,965 करोड़
(B) Rs 7,965 करोड़
(C) Rs 9,865 करोड़
(D) Rs 3,335 करोड़
Correct Answer : B