साप्ताहिक करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021 (10 जुलाई से 16 जुलाई)
निम्न में से किस दिग्गज अभिनेता का 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
(A) नसीरुद्दीन शाह
(B) दिलीप कुमार
(C) नाना पाटेकर
(D) रावल
Correct Answer : B
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और उनकी टीम का कार्यकाल कितने साल के लिए बढ़ा दिया है?
(A) 1 साल
(B) 2 साल
(C) 3 साल
(D) 4 साल
Correct Answer : C
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 टीम का नया कप्तान निम्न में से किसे नियुक्त किया है?
(A) राशिद खान
(B) नजीबुल्लाह जादरान
(C) मोहम्मद नबी
(D) नूर अली जादरान
Correct Answer : A
आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में निम्न में से कौन सी भारतीय बल्लेबाज रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुँच गयी हैं?
(A) स्मृति मंधाना
(B) शेफाली वर्मा
(C) दीप्ति शर्मा
(D) मिताली राज
Correct Answer : D
खादी प्राकृतिक पेंट (Khadi natural paint) के ब्रांड एम्बेस्डर निम्न में से किसे बनाया गया है?
(A) राजनाथ सिंह
(B) नितिन गडकरी
(C) अमिताभ बच्चन
(D) अमित शाह
Correct Answer : B
कर्नाटक का राज्यपाल निम्न में से किसे नियुक्त किया गया?
(A) थावरचंद गहलोत
(B) हरि बाबू कंभमपति
(C) मंगूभाई छगनभाई पटेल
(D) राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर
Correct Answer : A
देश का पहला क्रिप्टोगेमिक उद्यान (गैर बीज वाले पौधे) की शुरुआत कल की गयी, यह कहाँ स्थित है?
(A) चकराता (उत्तराखंड) (नौ हजार फीट की ऊंचाई)
(B) चमोली
(C) रुद्रप्रयाग
(D) हरिद्वार
Correct Answer : A