साप्ताहिक करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021 (10 जुलाई से 16 जुलाई)
निम्नलिखित में से किसे जून के लिए "ICC मेन प्लेयर ऑफ द मंथ" चुना गया है?
(A) रोहित शर्मा
(B) क्विंटन डी कॉक
(C) केली जैमीसन
(D) डेव्हन कॉनवे
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से कौन सा राज्य स्वदेशी आस्था और संस्कृति के लिए नया विभाग बनाएगा?
(A) उत्तराखंड
(B) असम
(C) त्रिपुरा
(D) केरल
Correct Answer : B
IIT मद्रास और _______ भारत ने SAMVEDAN 2021 की मेजबानी करने के लिए टीम बनाई।
(A) Oneplus
(B) Dell
(C) HCL
(D) Sony
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किसे बहरीन केरलीय समाज (BKS) के 2021 के साहित्यिक पुरस्कार के लिए चुना गया है?
(A) ओम प्रकाश देवरानी
(B) रंजीत सिंह राणा
(C) ओमचेरी एन एन पिल्लई
(D) गिरीश कुमार ठाकुर
Correct Answer : C
हाल ही में, कौन ओलंपिक ‘A’ कट में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय तैराक बने है?
(A) श्रीहरी नटराज
(B) खुशागरा रावत
(C) संदीप सेजवाल
(D) साजन प्रकाश
Correct Answer : D
हाल ही में, कौन दिल्ली खेल विश्वविद्यालय (DSU) की पहली कुलपति बनी है?
(A) पीवी सिंधु
(B) सायना नेहवाल
(C) दुती चंद
(D) कर्णम मल्लेश्वरी
Correct Answer : D
कौन व्यक्ति हाल ही में, Twitter India के नए शिकायत अधिकारी बने है?
(A) जेरेमी केसल
(B) अजीत निगम
(C) आर्या प्रजापति
(D) लूसो फेडरसन
Correct Answer : A