साप्ताहिक करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021 (10 जुलाई से 16 जुलाई)
निम्नलिखित में से किसने यूरो 2020 गोल्डन बूट जीता है?
(A) लियोनेल मेस्सी
(B) नेमार
(C) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(D) कियान म्बाप्पे
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किस राज्य ने हिमालयी याक का बीमा करने के लिए नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ समझौता किया है?
(A) सिक्किम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल
Correct Answer : B
'The Art of Conjuring Alternate Realities: How Information Warfare Shapes Your World' पुस्तक के लेखक का नाम बताइए।
(A) नील गैमन और टेरी प्रचेत
(B) शिवम शंकर सिंह और आनंद वेंकटनारायणन
(C) लिसा लुट्ज़ और डेविड हेवर्ड
(D) जोड़ी पिकौल्ट और सामंथा वैन लीर
Correct Answer : B
कौन व्यक्ति हाल ही में, संजय कोठारी के स्थान पर केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) नियुक्त किए गए है?
(A) विमल एस जैन
(B) सुरेश एन पटेल
(C) रफीक के मलिक
(D) केके गोस्वामी
Correct Answer : B
हाल ही में, WhatsApp ने किसे भारत में अपने भुगतान कारोबार का प्रमुख नियुक्त किया है?
(A) आलोक यादव
(B) राघव पूरी
(C) मनेश महात्मे
(D) निशा देवगन
Correct Answer : C
कौन व्यक्ति हाल ही में, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए विशेष निदेशक नियुक्त किए गए है?
(A) राजीव चंद्रन
(B) कमल जयसवाल
(C) अमन पुरोहित
(D) प्रवीण सिन्हा
Correct Answer : D
हाल ही में, जारी वर्ष 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक कौनसा शहर कामगारों के लिए दुनिया का सबसे महंगा शहर बना है?
(A) बैरुत (लेबनान)
(B) अश्गाबात (तुर्कमेनिस्तान)
(C) शंघाई (चीन)
(D) जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड)
Correct Answer : B