साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर
विश्व फार्मासिस्ट दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है?
(A) 23 सितंबर
(B) 24 सितंबर
(C) 25 सितंबर
(D) 22 सितंबर
Correct Answer : C
दुनिया के सबसे ऊंचे इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?
(A) उत्तराखंड
(B) सिक्किम
(C) असम
(D) हिमाचल प्रदेश
Correct Answer : D
Apple के सह-निर्माता _________ ने प्राइवेटर स्पेस नामक एक नया स्पेस स्टार्ट-अप लॉन्च किया है
(A) जेफ बेज़ोस
(B) एलोन मस्क
(C) रिचर्ड ब्रैनसन
(D) स्टीव वोज्नियाकी
Correct Answer : D
PFRDA ने किस दिन राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली दिवस (NPS दिवस) मनाने की घोषणा की है?
(A) 31st दिसंबर
(B) 30 सितंबर
(C) 01 अक्टूबर
(D) 02 अक्टूबर
Correct Answer : C
दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त युद्धवीर सिंह डडवाल, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस राज्य के पूर्व राज्यपाल थे?
(A) सिक्किम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) नागालैंड
(D) मणिपुर
Correct Answer : B
स्कूलों के लिए नया पाठ्यक्रम विकसित करने वाले शिक्षा मंत्रालय के पैनल का प्रमुख कौन है?
(A) अशोक लवासा
(B) के कस्तूरीरंगन
(C) चैन संतोखी
(D) राजकिरण राय जी
Correct Answer : B
भारत सरकार नगा शांति वार्ता के लिए वार्ताकार के रूप में _____ का इस्तीफा स्वीकार करती है।
(A) रमेश बैस
(B) बंडारू दत्तारेय
(C) आचार्य देवव्रत
(D) आरएन रवि
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किस देश ने बिटकॉइन के संस्थापक सातोशी नाकामोतो की प्रतिमा का अनावरण किया है?
(A) स्लोवाकिया
(B) ऑस्ट्रिया
(C) हंगरी
(D) यूक्रेन
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किस यूरोपीय देश ने हाल ही में समलैंगिक विवाह को वैध घोषित कर दिया है?
(A) इंग्लैंड
(B) जर्मनी
(C) फ़्रांस
(D) स्विट्ज़रलैंड
Correct Answer : B
टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी निम्न में से कौन बन गए हैं?
(A) विराट कोहली
(B) विराट कोहली
(C) ऋषभ पंत
(D) श्रेयस अय्यर
Correct Answer : A