वेरी सिम्पल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
भारतीय मूल के निम्नलिखित किस व्यक्ति का नाम यरूशलेम में भारतीय धर्मशाला से जुड़ा हुआ है?
(A) सालेह वाहिद
(B) शेख मुहम्मद मुनीर हसन अंसारी
(C) मोहन जशनमली
(D) मोहयद्दीन सईद करमुद्दीन
Correct Answer : B
प्राचीन भीमा देवी मंदिर किस प्रदेश में है?
(A) हरयाणा
(B) पंजाब
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश
Correct Answer : A
दोनी-पोलो किस प्रदेश की जनजातियों का धर्म/ रीति है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) मेघालय
(C) सिक्किम
(D) नागालैंड
Correct Answer : A
निम्नलिखित में क्या नागर, द्रविड़ और वेसर की सही व्याख्याएं हैं?
(A) तीन प्रमुख भाषाएँ
(B) तीन प्रमुख जातिगत समूह
(C) तीन संगीत घराने
(D) मंदिर निर्माण की तीन भारतीय शैलियाँ
Correct Answer : D
प्रतिवर्ष हाथी महोत्सव कहाँ मनाया जाता है?
(A) श्रीगंगानगर
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) जोधपुर
Correct Answer : B
गुरुमुखी, डोगरी और सिंधी लिपि की उत्पत्ति किस लिपि से हुई है?
(A) सारदा लिपि
(B) ब्राह्मी लिपि
(C) कुषाण लिपि
(D) टांकरी लिपि
Correct Answer : A