Very Important GK Questions and Answers
Q :
Correct Answer : A
Q :
Correct Answer : C
Explanation :
बी.आर. अम्बेडकर ने तीनों गोलमेज़ सम्मेलनों में भाग लिया। गोलमेज सम्मेलन 1930 के दशक में भारत में संवैधानिक सुधारों पर विचार करने और चर्चा करने के लिए आयोजित चर्चाओं की एक श्रृंखला थी। बी.आर. भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने में एक प्रमुख व्यक्ति और दलित समुदाय के अधिकारों के समर्थक अंबेडकर ने इन सम्मेलनों में सक्रिय रूप से भाग लिया।
Q :
Correct Answer : D
Q :
Correct Answer : A
Q :
Correct Answer : C
जवाहर लाल नेहरू साथ ' भारत के लिए जम्मू और कश्मीर के समझौते के दस्तावेज ' पर हस्ताक्षर किसने किए ?
(A) महाराजा हरि सिंह
(B) लॉर्ड वेलिंगटन
(C) मुहम्मद अली जिन्ना
(D) ( b ) और ( c ) दोनों
Correct Answer : A
निम्न में से किसने सभी तीन गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था ?
(A) वल्लभ भाई पटेल
(B) गांधीजी
(C) बी.आर आंबेडकर
(D) मदन मोहन मालवीय
Correct Answer : C
Explanation :
बी.आर. अम्बेडकर ने तीनों गोलमेज़ सम्मेलनों में भाग लिया। गोलमेज सम्मेलन 1930 के दशक में भारत में संवैधानिक सुधारों पर विचार करने और चर्चा करने के लिए आयोजित चर्चाओं की एक श्रृंखला थी। बी.आर. भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने में एक प्रमुख व्यक्ति और दलित समुदाय के अधिकारों के समर्थक अंबेडकर ने इन सम्मेलनों में सक्रिय रूप से भाग लिया।
सीसा जडित बर्फ का एक टुकड़ा पानी में तैरता है । यदि बर्फ पिघल जाए है तो जलस्तर
(A) समान रहेगा
(B) पहले कम होगा उसके बाद बढ़ेगा ।
(C) बढेगा
(D) कम होगा
Correct Answer : D
बॉयल का नियम किसी भी गैस पर कब लागू होता है ?
(A) निम्न तापमान तथा उच्च दाब
(B) निम्न तापमान तथा निम्न दाब ।
(C) उच्च तापमान तथा निम्न दाब
(D) उच्च तापमान तथा उच्च दाब
Correct Answer : A
सूर्य के सबसे दूर कौन-सा ग्रह है ?
(A) बुद्ध
(B) प्लूटो
(C) वरुण
(D) वृहस्पति
Correct Answer : C