Very Important Common GK Questions
व्यक्तित्व से आप क्या समझते हैं ?
(A) व्यक्ति द्वारा बोली जाती वाणी
(B) व्यक्ति का व्यवहार
(C) व्यक्ति का सामाजिक विकास
(D) वहीं बातें जो व्यक्ति के अंतगर्त आती हों
Correct Answer : B
किस क्षेत्र की मृदा का निर्माण ज्वालामुखी शैल असिताश्म के अपक्षय द्वारा होता है ?
(A) पश्चिमी घाट
(B) थार का मरुस्थल
(C) हिमालय क्षेत्र
(D) दक्कन का पठार
Correct Answer : D
वर्गखंड में शिक्षा के लिए क्या आवश्यक है ?
(A) छात्रों की जिज्ञासावृत्ति
(B) उचित पर्यावरण
(C) पारंगत शिक्षक
(D) उपरोक्त सभी
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किसने संस्कृत व्याकरण पर एक प्रसिद्ध शोध प्रबंध लिखा ?
(A) पंतजलि
(B) पाणिनी
(C) सुश्रुत
(D) चाणक्य
Correct Answer : B
नववर्ष के अवसर पर उगादि का आयोजन किस राज्य में किया जाता है ?
(A) तेलंगाना
(B) कर्नाटक
(C) गुजरात
(D) छत्तीसगढ़
Correct Answer : B
स्कूल व्यवस्था की मुख्य जिम्मेदारी किसके ऊपर है ?
(A) शिक्षक
(B) प्रिंसिपल
(C) प्रबंधक
(D) उपरोक्त सभी
Correct Answer : B
अन्तरिम सरकार में मुस्लिम लीग के सदस्य शामिल थे?
(A) 4
(B) 5
(C) 9
(D) 7
Correct Answer : C
‘मूर्तिदेवी साहित्य पुरस्कार किसने शुरू किया है?
(A) मानव संसाधन विकास मंत्रालय, केन्द्रीय सरकार
(B) भारतीय विधा भवन
(C) भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट
(D) साहित्य अकादमी
Correct Answer : C