Very Easy GK Questions
कृषि लागत एवं आयोग की स्थापना कब हुई ?
(A) 1960
(B) 1965
(C) 1966
(D) 1969
Correct Answer : B
भारत में सबसे अधिक कृषि भूमि किस फसल के अन्तर्गत है ?
(A) चावल
(B) कपास
(C) मक्का
(D) गेहूँ
Correct Answer : A
आबिद हुसैन समिति किस मंत्रालय द्वारा गठित की गई थी ?
(A) योजना आयोग
(B) उद्योग मंत्रालय
(C) रक्षा मंत्रालय
(D) वित्त मंत्रालय
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से किससे संपत्ति की कीमतों में गिरावट आएगी?
(A) अर्थव्यवस्था में अधिक चलनिधि
(B) RBI द्वारा रिवर्स रेपो रेट में कमी
(C) RBI द्वारा रिवर्स रेपो रेट में वृद्धि
(D) मांग और आपूर्ति
Correct Answer : D
Explanation :
मांग और आपूर्ति: किसी भी क्षेत्र के लिए, रियल एस्टेट में मांग हमेशा आपूर्ति के विपरीत आनुपातिक होगी। यदि आपूर्ति में कमी आती है, तो मौजूदा परियोजनाओं के लिए कीमतें स्पष्ट रूप से बढ़ जाएंगी। बिना बिके आवास परियोजनाओं की संख्या में समग्र वृद्धि के साथ, उनमें से प्रत्येक के लिए कीमतें कम हो जाएंगी।
भारत की राष्ट्रीय आय के बारे में निम्न में से कौन से कथन सही हैं ?
(A) कृषि का प्रतिशत हिस्सा सेवाओं से अधिक है ।
(B) उद्योगों का प्रतिशत हिस्सा कृषि से अधिक है |
(C) सेवाओं का प्रतिशत हिस्सा उद्योग से अधिक है।
(D) सेवाओं का प्रतिशत हिस्सा उद्योग एवं कृषि दोनों से अधिक है ।
Correct Answer : D
मूल्य सिद्धांत को इस नाम से भी जाना जाता है –
(A) समष्टि अर्थशास्त्र
(B) विकास अर्थशास्त्र
(C) सार्वजनिक अर्थशास्त्र
(D) सूक्ष्म अर्थशास्त्र
Correct Answer : D