Very Easy General Knowledge Questions
हाल ही में, 04 जनवरी 2019 को अंतरराष्ट्रीय ब्रेल दिवस मनाया गया, बताइए यह कौनसा अंतरराष्ट्रीय ब्रेल दिवस था?
(A) पहला
(B) तीसरा
(C) पांचवा
(D) आठवा
Correct Answer : A
हाल ही में, 76वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में किसे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है?
(A) क्रिश्चियन बेल
(B) जस्टिन हर्वित्ज
(C) रामी मालेक
(D) माहेरशला अली
Correct Answer : C
RBI ने हाल ही में, किसे डिजिटल पेमेंट समिति का चेयरमैन बनाया है?
(A) अभिनव मिश्रा
(B) सुरेश प्रताप सिंह
(C) नंदन नीलेकणि
(D) जमन रखिला
Correct Answer : C
Explanation :
पैनल डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र की सुरक्षा को मजबूत करने के उपाय सुझाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि को पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है जो भारत में डिजिटल भुगतान को गहरा करने की दिशा में काम करेगी।
किस टीम ने हाल ही में, प्रो कबड्डी सीजन-6 का खिताब जीता है?
(A) गुजरात फॉर्च्यून जाइंट्स
(B) दबंग दिल्ली
(C) पुणेरी पलटन
(D) बेंगलुरू बुल्स
Correct Answer : D
भारत ने हाल ही में, किस देश में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा है?
(A) इंग्लैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) दक्षिणी अफ्रीका
(D) दक्षिणी अफ्रीका
Correct Answer : B
हाल ही में, जवाहर नवोदय विद्यालय में 5,000 सीटें बढ़ाने की घोषणा की गयी है, जो अब कुल हो जाएगी?
(A) 34000
(B) 51000
(C) 46000
(D) 67000
Correct Answer : B
हाल ही में, USA क्रिकेट ICC का कौनसा सदस्य बना है?
(A) 105th
(B) 105th
(C) 100th
(D) 110th
Correct Answer : A
हाल ही में, किन 2 देशों ने आधिकारिक रूप से यूनेस्को छोड़ने का निर्णय लिया है?
(A) नेपाल और कनाडा
(B) अमेरिका और इज़राइल
(C) बहरीन और मंगोलिया
(D) अफगानिस्तान और इज़राइल
Correct Answer : B