वेरी ईज़ी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
निम्नलिखित नेताओं में से किसे "देश रत्न" के रूप में जाना जाता है?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) भगत सिंह
(C) महात्मा गांधी
(D) डॉ.बी.आर. अम्बेडकर
Correct Answer : A
गृह मंत्री के पद पर रहते हुए भारत रत्न पुरस्कार पाने वाले एकमात्र नेता थे
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) गोविंद वल्लभ पंत
(C) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(D) गुलजारी लाल नंदा
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से किस कॉलेज की स्थापना सबसे पहले हुई थी?
(A) हिंदू कॉलेज, कोलकाता
(B) दिल्ली कॉलेज
(C) मेयो कॉलेज
(D) मुस्लिम एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज
Correct Answer : B
Explanation :
मेयो कॉलेज अजमेर, राजस्थान, भारत में केवल लड़कों के लिए स्वतंत्र बोर्डिंग स्कूल है। इसकी स्थापना 1875 में मेयो के छठे अर्ल रिचर्ड बॉर्के ने की थी, जो 1869 से 1872 तक भारत के वायसराय थे।
सती को किसके द्वारा निषिद्ध किया गया था?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लार्ड वेलेस्ले
(C) लार्ड विलियम बेंटिंक
(D) लार्ड डलहौजी
Correct Answer : C
किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक शासन किया था?
(A) खिलजी वंश
(B) तुगलक वंश
(C) दास वंश
(D) लोधी वंश
Correct Answer : B
गुप्त काल में सबसे अधिक किसके सिक्के जारी किये गये थे?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) ताँबा
(D) लोहा
Correct Answer : A