शाब्दिक तर्क प्रश्न और उत्तर प्रतियोगी परीक्षाओं हेतू
निम्नलिखित प्रतिबंधों के अतर्गत सात व्यक्तियों A, B, C, D, E, F यों तथा G में से तीन व्याक्तियों को एक समिति का निर्माण करना है।
i. A अथवा C अथवा दोनों का चयन अवश्य करना है।
ii. यदि A तथा B का चयन होता है तो दूसरे का चयन अवश्य करना है।
iii. C तथा D का एक साथ चयन नहीं हो सकता है।
यदि D का चयन किया गया है तब निम्न में से और किसका चयन किया जा सकता है -
(A) E, F
(B) C, E
(C) A, G
(D) A, B
Correct Answer : D
उस विकल्प का चयन करें, जो पांचवें अक्षर-समूह से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा अक्षर-समूह पहले अक्षर-समूह से संबंधित है और चौथा अक्षर-समूह तीसरे अक्षर-समूह से संबंधित है।
WINDOW : XFOELX :: TICKET : UFDLBU :: REGION : ?
(A) SBHFLO
(B) SHFKLO
(C) BHFDLO
(D) HFSOKL
Correct Answer : A
निम्नलिखित समीकरण को सही करने के लिए किन दो चिह्नों और दो संख्याओं को आपस में बदलना चाहिए?
14 × 6 ÷ 12 + 15 − 9 = 203
(A) 15 , 6 , + , ÷
(B) 12 , 15 , − , ×
(C) 12 , 9 , ÷ , −
(D) 14 , 6 , ÷ , ×
Correct Answer : A
A # B का अर्थ है 'A, B की माँ है'।
A @ B का अर्थ है 'A, B का पुत्र है'।
A & B का अर्थ है 'A, B का भाई है'।
A % B का अर्थ है 'A, B की पत्नी है'।
यदि W # Q @ T & Y @ M % K, है, तो K, W से किस प्रकार संबंधित है?
(A) पिता
(B) ससुर
(C) देवर
(D) भाई
Correct Answer : B
एक निश्चित कूट भाषा में, 'BREAK' को '2182111' और 'COLOUR' को '34124518' लिखा जाता है। उस भाषा में 'TRING' कैसे लिखा जाएगा?
(A) 20181347
(B) 20189147
(C) 20183147
(D) 20183174
Correct Answer : C
इस प्रश्न में, एक प्रश्न के बाद (I) और (II) से संख्यांकित दो कथन दिए गए हैं। आपको यह निर्णय लेना है कि कथन / कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों को पढ़िए और सावधानीपूर्वक अपने उत्तर का चयन कीजिए।
प्रश्न: P, Q, R, S, T, U और V, 7 व्यक्ति एक पंक्ति में खड़े हैं और सभी उत्तर की ओर अभिमुख हैं। (जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों) । T के दाई ओर दूसरे स्थान पर कौन खड़ा है?
कथन:
(I) U दाएं छोर से तीसरे स्थान पर और R के बाईं ओर दूसरे स्थान पर खड़ा है।
(II) Q, T के ठीक दाएं खड़ा है। Q, P के बाई ओर दूसरे स्थान पर खड़ा है।
(A) कथन । और ॥ के डेटा मिलकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(B) कथन ॥ का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन । का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(C) कथन । का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन ॥ का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(D) कथन । और ॥ के डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
Correct Answer : D
उस विकल्प का चयन करें, जो पांचवें अक्षर-समूह से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा अक्षर-समूह पहले अक्षर-समूह से संबंधित है और चौथा अक्षर-समूह तीसरे अक्षर-समूह से संबंधित है।
EACH : AEHC :: GAME : AGEM :: IDOL : ?
(A) OLDI
(B) DILO
(C) IDLO
(D) DIOL
Correct Answer : B
गणितीय चिन्हों के उस सही संयोजन का चयन कीजिए जिसे क्रमिक रूप से * के स्थान पर रखने पर दिया गया समीकरण संतुलित हो जाएगा।
23 * 2 * 2 * 5 * 18
(A) −, ÷, ×, =
(B) −, ÷, +, =
(C) −, ÷, =, +
(D) −, ×, ÷, =
Correct Answer : A
गणितीय चिन्हों के उस सही संयोजन का चयन कीजिए जिसे क्रमिक रूप से * के स्थान पर रखने पर दिया गया समीकरण संतुलित हो जाएगा।
20 * 2 * 50 * 5 * 115
(A) −, ×, =, +
(B) +, ×, =, −
(C) +, ×, −, =
(D) −, ×, +, =
Correct Answer : C
यदि ÷ का अर्थ −, − का अर्थ ×, × का अर्थ +, + का अर्थ ÷ है, तो प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?
77 ÷ 7 × 17 – 49 + 7 = ?
(A) 189
(B) 119
(C) 145
(D) 169
Correct Answer : A