UPSC में 581 पदों पर इंजीनियरों की भर्ती, योग्य व इच्छुक उम्मीदवार जल्द करे आवेदन|

Vikram Singh6 years ago 1.6K Views Join Examsbookapp store google play
vy8UUPSC-Alert-for-engineers.webp

इंजीनियरिंग विद्याथियों के लिए सुनहरा मोका, संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) ने  हाल  ही में 581 पदों पर इंजीनियरिंग सर्विसेज भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है| इस भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवार 22 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है| 

भर्ती के लिए कैसे करे आवेदन : 

योग्य उम्मीदवार UPSC की मुख्य साइट पर जाकर या दिए गए लिंक https://upsconline.nic.in/upsc/mainmenu2.php  पर जाकर भी अप्लाई कर सकते है|

शैक्षणिक योग्यता : 

उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए|

चयन प्रक्रिया :

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा।

आवेदन शुल्क :

सामान्य(General) और ओबीसी(OBC) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 रूपये का शुल्क लागु होगा| विकलांगों/ SC/ST तथा महिलाओ  के लिए कोई शुल्क लागू नहीं होगा|

आयु सीमा : 

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए| विकलांगों/ SC/ST तथा महिलाओ के लिए छूट का प्रावधान है|

आयु सीमा में छूट: 

इस भर्ती परीक्षा में SC/ST वर्ग के लिए 5 साल, OBC वर्ग के लिए 3 साल तथा विकलांग वर्ग के लिए 10 साल की छूट का प्रावधान है|

परीक्षा तिथि तथा परिणाम:

उम्मीदवार की प्रारम्भिक परीक्षा 06 जनवरी 2019 को होगी तथा एडमिट कार्ड दिसम्बर में आ जायँगे| परीक्षा परिणाम फरवरी माह के अंत तक आ जाएगा|

सम्पूर्ण विवरण के लिए  दी गई  लिंक (Link) पर क्लिक करे|

UPSC, SSC, IBPS तथा सभी बैंकिंग परीक्षाओं तथा सरकारी नौकरी से जुडी लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट examsbook.com के लगातार सम्पर्क में रहे | यदि आपका कोई सुझाव है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे|


Choose from these tabs.

You may also like

About author

Vikram Singh

Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

Read more articles

  Report Error: UPSC में 581 पदों पर इंजीनियरों की भर्ती, योग्य व इच्छुक उम्मीदवार जल्द करे आवेदन|

Please Enter Message
Error Reported Successfully