UPSC CAPF भर्ती 2021 - असिस्टेंट कमांडेंट (AC) के लिए आवेदन करें!

Nirmal Jangid4 years ago 2.4K Views Join Examsbookapp store google play
upsc caft recruitment 2021

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा 2021 के अंतर्गत कुल 159 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। 

जो उम्मीदार सेना में कमांडेंट की नौकरी पाना चाहते हैं, वह उम्मीदवार UPSC की आफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

सहायक कमांडेंट (ग्रुप A) परीक्षा 2021

भर्ती के माध्यम से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) जैसे- सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) में असिस्टेंट कमांडेंट की नियुक्तियां की जानी हैं।

परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां निम्न प्रकार से है ↴

ऑनलाइन आवेदन की प्रांरभिक तिथि

15-04-2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

05-05-2021

ऑनलाइन आवेदन वापस लेने की तिथि

12-05-2021 से 18-05-2021 तक

भुगतान की अंतिम तिथि (नकद द्वारा)

04-05-2021

भुगतान की अंतिम तिथि (ऑनलाइन)

05-05-2021

परीक्षा की तिथि

08-08-2021

पात्रता की शर्ते :

परीक्षा के लिए आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे परीक्षा में प्रवेश के लिए योग्य है या नहीं अथवा वे सभी पात्रता शर्तों को पूरा करें। परीक्षा परीणाम के आधार पर भरी जाने वाली रिक्तियों की अस्थायी संख्या निम्नलिखित है -

CAPF (AC)

विभाग

रिक्तियां

योग्यता

आयु सीमा

BSF

35

किसी भी विषय से बैचलर डिग्री

20 से 25 वर्ष

CRPF

36

CISF

67

ITBP

20

SSB

01

कुल पद

159

* 13 रिक्तियां बैकलॉग रिक्तियां हैं

आयु में छूट  -

  • SC/ST के लिए अधिकतम 5 वर्ष की छूट।
  • OBC के लिए अधिकतम 3 वर्ष की छूट।
  • Ex-सर्विसमेन के लिए अधिकतम 5 वर्ष की छूट।

चयन प्रक्रिया :

अभ्यर्थियों का चयन निम्न आधार पर होगाः-

  1. लिखित परीक्षा 
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
  3. पर्सनालिटी टेस्ट/इंटरव्यू
  4. फाइनल सेक्शन/मैरिट

लिखित परीक्षा  -

प्रथम चरण की परीक्षा 08 अगस्त 2021 को होगी, इसमें 2 पेपर शामिल होंगे।

  • पेपर I : जनरल एबिलिटी और इंटेलिजेंसी से 250 अंक के हिंदी और अंग्रेजी में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • पेपर II : जनरल स्टडीज, एसे और कॉम्प्रिहेंशन के 200 अंक होंगे।

शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) -

जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में मिनिमम क्वालिफाइंग अंक प्राप्त करते हैं, उन्हें मेडिकल स्टैर्डड टेस्ट के लिए भेजा जाएगा।

विवरण

पुरुष

महिला

(1)

(2)

(3)

(4)

(a)

100 मीटर दौड़

16 सेकेंड में

18 सेकेंड में 

(b)

800 मीटर दौड़

3 मिनट 45 सेकेंड में 

4 मिनट 45 सेकेंड में 

(c)

लम्बी कूद

3.5 मीटर (3 अवसर)

3 मीटर (3 अवसर)

(d)

गोला फेंकना (शॉट पुट) (7.26 किलो)

4.5 मीटर

----

पर्सनालिटी टेस्ट (इंटरव्यू) -

जिन उम्मीदवारों को मेडिकल स्टैर्डड टेस्ट में क्वालिफाइंग घोषित किया जाता है उन्हें UPSC द्वारा आयोजित इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 

  • इंटरव्यू टेस्ट 150 अंकों का होगा।।

फाइनल सेक्शन -

मैरिट लिस्ट उम्मीदवार द्वारा लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंको के आधार पर बनाई जाएगी।

अधिक जानकरी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें।

आवेदन शुल्क :

  • सामान्य उम्मीदवारोंकेलिए: 200 / - रू
  • महिला / SC/ ST/ उम्मीदवारों के लिए: NIL
  • भुगतान मोड: ऑनलाइन/ऑफलाइन

महत्वपूर्ण लिंक – 

ऑनलाइन आवेदन

Part I  | Part II

नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

अगर आपको UPSC CAPF AC भर्ती 2021 से संबंधित कोई समस्या है, तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछें।

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: UPSC CAPF भर्ती 2021 - असिस्टेंट कमांडेंट (AC) के लिए आवेदन करें!

Please Enter Message
Error Reported Successfully