UKSSSC भर्ती 2020 – 1431 LT असिस्टेंट टीचर के लिए नोटिफिकेशन जारी!!

Nirmal Jangid4 years ago 1.5K Views Join Examsbookapp store google play
uksssc teacher recruitment 2020

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तराखंड (गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल) में असिस्टेंट टीचर एलटी के कुल 1431 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थियों को यह विशेष रूप से अवगत करा दें कि इस नोटिफिकेशन में 13 विषयों के असिस्टेंट टीचर के पद सम्मिलित है। 

  • यूकेएसएसएससी असिस्टेंट टीचर रिक्ति के लिए आवेदन करने का ऑफिशियल लिंक 19 अक्टूबर, 2020 से उपलब्ध होगा। 
  • पात्र उम्मीदवार यूकेएसएसएससी भर्ती 2020 ऑफिशियल वेबसाइट- sssc.uk.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ -

आयोजन

 तिथियाँ

अधिसूचना जारी करने की तिथि

13 अक्टूबर, 2020

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि

19 अक्टूबर, 2020 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

04 दिसंबर, 2020

आवेदन शुल्क का भुगतान की अंतिम तिथि

06 दिसंबर, 2020

लिखित परीक्षा की संभावित तिथि

अप्रैल 2021

UKSSSC LT असिस्टेंट टीचर रिक्ति विवरण:

अभ्यर्थी को असिस्टेंट टीचर एलटी पद पर नियुक्ति/चयन हेतु CTET-2/UTET-2 की परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। साथ ही उपयुक्त अभ्यर्थियों के चयन हेतु आयोग द्वारा उम्मीदवारों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की ऑनलाइन व ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जा सकती है। भर्ती के लिए संपूर्ण विवरण इस प्रकार हैं- 

रिक्ति का विवरण

असिस्टेंट टीचर एलटी (गढ़वाल डिवीजन)

पोस्ट नाम

उपलब्ध रिक्तियां

सामान्य शाखा (60% आरक्षण)

567

महिला शाखा (60% आरक्षण)

44

सामान्य शाखा (10% आरक्षण)

59

महिला शाखा (10% आरक्षण)

02

असिस्टेंट टीचर एलटी (कुमाऊं मंडल)

सामान्य शाखा (60% आरक्षण)

588

महिला शाखा (60% आरक्षण)

65

सामान्य शाखा (10% आरक्षण)

95

महिला शाखा (10% आरक्षण)

11

कुल पद 

1431

UKSSSC LT असिस्टेंट टीचर पात्रता मानदंड

UKSSSC भर्ती 2020 के विस्तृत पात्रता मानदंड के लिए नीचे दी गई टेबल को देखें -

पात्रता मानदंड

विवरण

पद का स्वरूप

अराजपत्रित / स्थायी / अंशदायी पेंशनयुक्त

राष्ट्रीयता

भारतीय नागरिक, या

जो मूल रूप से भारतीय हैं और पाकिस्तान, श्रीलंका से किसी भी पूर्व फ्रिकान देशों में गए हैं

जनवरी 1962 से पहले भारत आए तिब्बत शरणार्थी

आयु सीमा

न्यूनतम: 21 वर्ष

अधिकतम: 42 वर्ष

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास एलटी डिप्लोमा / बी.एड डिग्री के साथ संबंधित विषयों में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) या UTET (उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा) प्रमाण-पत्र भी आवश्यक है।

वेतनमान

44900-142400 (लेवल-07)

चयन प्रक्रिया -

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायगा –

  • चयन के लिए 100 अंको के वस्तुनिष्ठ प्रकार की 2 घंटे की लिखित परीक्षा होगी।
  •  लिखित परीक्षा में समान अंक प्राप्त करने पर आयु में बड़े अभ्यर्थी को सलेक्शन लिस्ट में ऊपर रखा जाएगा।
  • लिखित परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी। 
  • जनरल और ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 45% तथा एससी और एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 35% अंक लाना अनिवार्य है। 
  • लिखित परीक्षा प्रश्नपत्र मूल्यांकन में प्रत्येक सही उत्तर का 1 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर का 1 / 45 ऋणात्मक अंक दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया का पूरा विवरण प्राप्त करने के लिए, कृपया आधिकारिक विज्ञापन देखें।

आवेदन शुल्क -

अभ्यर्थी को निम्नलिखित परीक्षा शुल्क जमा कराना अनिवार्य है -

  • जनरल / उत्तराखंड ओबीसी के लिए: 300 / – रु।
  • उत्तराखंड एससी / एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए: 150 / – रु।
  • भुगतान मोड: ऑनलाइन के माध्यम से (नेट बैंकिंग / डेबिट / क्रेडिट कार्ड)

आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी विस्तार में निचे दी गई है -

  • UKSSSC भर्ती 2020 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ और OTR (One Time Registration Profile) लिंक पर क्लिक करें।
  • यूजर नेम के लिए उम्मीदवार के पास वैध इ-मेल ID और मोबाइल नंबर का होना आवश्यक है।
  • हालही की पासपोर्ट साइज फोटो और स्कैन किये हुए हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • यूजर नेम लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक आएगा उस पर क्लीक करें।
  • आवेदन जमा करने के बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव नहीं कर सकते है।

महत्वपूर्ण लिकं –

ऑनलाइन अप्लाई लिंक

यहां क्लिक करें

नोटिफिकेशन लिंक

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

उपरोक्त नोटिफिकेशन में स्पष्ट रुप से दर्शाते हुए, आप सभी को सूचित किया जाता है कि आवेदन-पत्र भरने से पहले नोटिफिकेशन के सभी प्रावधान एंव शर्ते तथा अंत में दिये गए निर्देशों को भलिभांति पड़ लें, फिर आवेदन करें क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती है। 

UKSSSC भर्ती 2020से संबंधित कोई प्रश्न है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछे, जिसमें हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: UKSSSC भर्ती 2020 – 1431 LT असिस्टेंट टीचर के लिए नोटिफिकेशन जारी!!

Please Enter Message
Error Reported Successfully