टॉप 100 बेसिक कंप्यूटर प्रश्न और उत्तर
कंप्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाले इनपुट डिवाइस है ?
(A) माउस
(B) प्रिन्टर
(C) की-बोर्ड
(D) स्कैनर
Correct Answer : D
मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जता है ?
(A) हॉरिजॉन्टली
(B) डायगोनली
(C) जिग-जैग
(D) वर्टिकली
Correct Answer : B
विभिन्न चौड़ाइयों और लम्बाईयों वाले बार्स या लाइनों वाले कम्प्यूटर रीडेबल कोड —————— कहलाते है।
(A) ASCII कोड
(B) मैग्नेटिक कोड
(C) OCR स्कैनर
(D) बार कोड
Correct Answer : D
__________ एक विशिष्ट नाम है जो आप इन्फॉर्मेशन किसी फाइल को देते हैं।
(A) फोल्डर
(B) फाइल नेम
(C) फाइल नेम एक्सटेन्शन
(D) डिवाइस लेटर
Correct Answer : B
आउटपुट देखने के लिए आप ————————— का उपयोग करते हैं।
(A) मॉनीटर
(B) की—बोर्ड
(C) माउस
(D) स्कैनर
Correct Answer : A
हार्डवेयर में ऐसे डिवाइस होते हैं जो डाटा को ऐसे रूप में ट्रान्लेट कर सकते है,जिसे कम्प्यूटर प्रोसेस कर सकता है?
(A) एप्लिकेशन
(B) इनपुट
(C) सिस्टम
(D) ये सभी
Correct Answer : B
किसी विशेष टास्क को करने के लिए एक अन्य 'की' के साथ, कौन सी की प्रयुक्त की जाती है
(A) फंक्शन
(B) एरो
(C) स्पेस बार
(D) कन्ट्रोल
Correct Answer : D
इनमें से कौन कंम्प्यूटर हार्डवेयर के रूप में वर्गीकृत नहीं है?
(A) माउस
(B) मॉनीटर
(C) हार्डडिस्क
(D) डीबीएमएस
Correct Answer : D
इनमें से कौन एक अस्थिर मेमोरी है?
(A) RAM
(B) EPROM
(C) Hard Disk
(D) SSD
Correct Answer : A
कम्प्यूटर मॉनीटर के रिजॉल्यूशन का मापन ————— होता है
(A) पिक्सेल की संख्या
(B) प्रति इंच डॉट्स की संख्या
(C) चमक
(D) पीपीएम
Correct Answer : A