टॉप 500 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2023-24
अमरावती जलाशय भारत के किस राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है?
(A) पम्पदुम शोला राष्ट्रीय उद्यान
(B) मुदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान
(C) इंदिरा गाँधी वन्यजीव अभ्यारण्य
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Correct Answer : C
काचिन पहाड़ियां भारत की किस देश के साथ सीमा का निर्माण करती हैं?
(A) म्यांमार
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) भूटान
Correct Answer : A
हनुक्ख नामक प्रकाश का महोत्सव किस धर्म से संबंधित है?
(A) पारसी
(B) बौद्ध
(C) कन्फ्यूशियस
(D) यहूदी
Correct Answer : D
शाहरुख़ खान एवं संजय दत्त के बाद निम्न में से किस भारतीय को दुबई ने गोल्डन वीजा जारी किया है?
(A) सानिया मिर्जा
(B) करिश्मा कपूर
(C) हिमा दास
(D) पीवी सिंधु
Correct Answer : A
निम्नलिखित में कौन सी गुफाएँ महाराष्ट्र में नहीं हैं?
(A) बाघ की गुफाएं
(B) भज की गुफाएं
(C) बेडसा की गुफाएं
(D) ऐलोरा की गुफाएं
Correct Answer : A
हिमाचल प्रदेश का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 25 दिसम्बर
(B) 25 फरवरी
(C) 25 जनवरी
(D) 25 नवम्बर
Correct Answer : C
आयोडीन के टिंचर (Tincture of Iodine) का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके लिए होता है ?
(A) कैंसर के इलाज के रूप में
(B) स्टार्च की उपस्थिति के निर्धारण में
(C) एंटीसेप्टिक के रूप में
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
मारीआन किस देश के राष्ट्रवाद का प्रतीक था ?
(A) जर्मनी
(B) फ़्रांस
(C) रूस
(D) इटली
Correct Answer : B
SpaceX के संस्थापक कौन है?
(A) मैक्स लेवचिन
(B) एलोन मस्क
(C) ल्यूक नोसेक
(D) पीटर थिएल
Correct Answer : B
भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?
(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष
Correct Answer : D