टॉप 500 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2023-24
सबसे पुराना वेद कौन सा माना जाता है ?
(A) यजुर्वेद
(B) सामवेद
(C) ऋग्वेद
(D) अथर्ववेद
Correct Answer : C
बुमचू’ किस भारतीय राज्य में मनाया जाने वाला एक अनूठा सांस्कृतिक त्योहार है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) ओडिशा
(C) असम
(D) सिक्किम
Correct Answer : D
ढक़ेां निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस का एक प्रसिद्ध संगीत वाद्ययंत्र है?
(A) ओडिशा
(B) गोवा
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र
Correct Answer : A
झिझिया नृत्य का भारत के ______ राज्य में जन्म हुआ :
(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
Correct Answer : A
पंडित बुद्धादित्य मुखर्जी निम्न में से किस संगीत वाद्य से जुड़े हैं?
(A) तबला
(B) सितार
(C) वीणा
(D) बांसुरी
Correct Answer : B
पन्ना राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?
(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश
Correct Answer : D
भीमबेटका पाषाण आश्रय______ में है
(A) महाराष्ट्र
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) मध्यप्रदेश
Correct Answer : D
मंगल ग्रह की चट्टानों और मिट्टी के नमूनों को पृथ्वी पर वापस लाने के अपने प्रयास के तहत नासा ने _________ के लिए दो और छोटे हेलीकॉप्टर लॉन्च किए हैं।
(A) शुक्र
(B) मंगल
(C) चंद्रमा
(D) बृहस्पति
(E) शनि
Correct Answer : B
Explanation :
इनजेनिटी मार्स हेलीकॉप्टर एक छोटा, स्वायत्त विमान है। इसे प्रायोगिक उड़ान परीक्षण करने के लिए मंगल ग्रह पर भेजा गया था ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि लाल ग्रह पर संचालित, नियंत्रित उड़ान संभव है या नहीं। मिशन वेबसाइट पर जाएँ.
_______राज्य में छत वर्षा जल संचयन अनिवार्य है।
(A) तमिलनाडु
(B) हरियाणा
(C) असम
(D) राजस्थान
Correct Answer : A
भारत में किस प्रकार के वनों का क्षेत्रफल सबसे अधिक है?
(A) भूमध्यरेखीय सदाबहार
(B) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती
(C) सवाना और रेगिस्तानी वनस्पति
(D) उष्णकटिबंधीय वर्षावन
Correct Answer : B