शीर्ष 500 सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर
बीदर किला भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) मेघालय
(D) कर्नाटक
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रकूट वंश के संस्थापक थे?
(A) ध्रुव
(B) दन्तिदुर्ग
(C) गोविंद तृतीय
(D) अमोघवर्ष
Correct Answer : B
भारत में किस वर्ष सती प्रथा पर प्रतिबंध लगाया गया था?
(A) 1829
(B) 1824
(C) 1826
(D) 1831
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से किस चौहान (चाहमान) शासक ने 1191 में सुल्तान मुहम्मद गोरी को हराया था?
(A) विग्रहराज तृतीय
(B) अजयराज द्वितीय
(C) पृथ्वीराज तृतीय
(D) दुर्लभराज तृतीय
Correct Answer : C
भारत के किस राज्य में वंगाला उत्सव मनाया जाता है?
(A) मेघालय
(B) केरल
(C) गोवा
(D) झारखंड
Correct Answer : A
1857 के विद्रोह के बाद अंग्रेजों द्वारा किस मुगल शासक को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था?
(A) बहादुर शाह जफर
(B) फर्रुखसियर
(C) अहमद शाह बहादुर
(D) मुहम्मद शाह
Correct Answer : A
शेर खान ने कन्नौज में हुमायूँ को किस वर्ष हराया था?
(A) 1541
(B) 1543
(C) 1540
(D) 1542
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन खिलाफत आंदोलन के/की नेता/नेत्री थे/थीं?
(A) भगत सिंह
(B) कस्तूरबा गांधी
(C) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(D) ज्योतिबा फुले
Correct Answer : C
गौतमीपुत्र श्री सातकर्णी किस राजवंश के शासक थे?
(A) राष्ट्रकूट
(B) सातवाहन
(C) चोल
(D) चेर
Correct Answer : B
इनमें से किस चोल शासक ने तंजावुर में बृहदीश्वर मंदिर का निर्माण कराया था?
(A) राजराजा प्रथम
(B) राजेंद्र प्रथम
(C) विजयालय
(D) राजेन्द्र तृतीय
Correct Answer : A