शीर्ष 500 सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर

Rajesh Bhatia4 months ago 13.8K Views Join Examsbookapp store google play
Top 500 Common GK Questions and Answers
Q :  

हमारे देश का केन्द्रीय बैंक है—

(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया

(D) बैंक आॅफ बड़ौदा


Correct Answer : B
Explanation :

1. हमारे देश का केन्द्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक है।

2. यह भारत का सर्वोच्च बैंक है और देश की मौद्रिक नीति का निर्धारण करता है।

3. RBI की स्थापना 1 अप्रैल, 1935 को भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के तहत हुई थी।


Q :  

अनुच्छेद 213 के अधीन राज्य के राज्यपाल को शक्ति प्राप्त है ?

(A) विवेकाधिकार का प्रयोग करने की

(B) विधान मण्डल की विश्रान्ति के दौरान अध्यादेश प्रख्यापित करने की

(C) राज्य उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को नियुक्त करने की

(D) अपनी आपातकालीन शक्तियों का प्रयोग करने की


Correct Answer : D

Q :  

स्वतन्त्र भारत का पहला आम चुनाव किस वर्ष में हुआ था ?

(A) 1947-48

(B) 1948-49

(C) 1950-51

(D) 1951-52


Correct Answer : D

Q :  

भारत का नियन्त्रक एवं महालेखा निरीक्षक की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) भारत का राष्ट्रपति

(C) वित्त मंत्री

(D) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : B

Q :  

हमारे संविधान में निम्नलिखित में से किस मूलभूत अधिकार का समावेश नहीं किया गया है ?

(A) समानता का अधिकार

(B) प्रेस के स्वातन्त्र्य का अधिकार

(C) काम का अधिकार

(D) धर्म का अधिकार


Correct Answer : C

Q :  

किस देश में दुनिया का सबसे लम्बा बुलेट ट्रेन का जाल हैं?

(A) रूस

(B) यू.एस.ए

(C) जापान

(D) चीन


Correct Answer : D

Q :  

अमेरिकी बस्तियों का आयत-निर्यात अंग्रेजी या स्थानीय उपनिवेशों के जहाजों द्वारा किया जाना किस अधिनियम द्वारा अनिवार्य किया गया था?

(A) 1763 ई. का ग्रेनविल अधिनियम

(B) टाउनशेड अधिनियम

(C) 1651 ई. का नेविगेशन अधिनियम

(D) उपरोक्त में से कोई नही


Correct Answer : C

Q :  

प्राचीन इतिहास के सात आश्चर्यों में से एक ‘पिरामिड’ किस सभ्यता की देन है?

(A) मिस्र

(B) मेसोपोटामिया

(C) रोम

(D) चीन


Correct Answer : A

Q :  

किस प्रसिद्ध यूनानी कवि का कहना था कि ‘खूब पियो-जाड़ों में शीत दूर करने के लिए और गर्मी में प्यास बुझाने के लिए’?

(A) अरस्तु

(B) सुकरात

(C) चार्वाक

(D) अल्कायस


Correct Answer : D

Q :  

यूरोप में धर्म सुधार आन्दोलन का प्रवर्तक कौन था?

(A) इरेस्मस

(B) वाइक्लिफ

(C) इग्नेशियस लायेला

(D) लूथर


Correct Answer : D

Q :  

क्यूनहफार्म लिपि का संबंध किस सभ्यता से है?

(A) रोम

(B) यूनान

(C) मिस्र

(D) सुमेरिया


Correct Answer : D

Q :  

‘लायड जॉर्ज अपने को नेपोलियन मानता है परन्तु विल्सन स्वयं को ईसा मसीह’| यह कथन किसका है?

(A) ओरलैंडो

(B) कावूर

(C) क्लीमेशों

(D) डिजरैली


Correct Answer : C

Q :  

‘मेरा ह्रदय कैथोलिक है, किन्तु पेट लूथरवादी है| यह शब्द किसने कहे थे?

(A) टामस मूर

(B) पैट्रार्क

(C) इरेस्मस

(D) दांते


Correct Answer : C

Q :  

रूस का अंतिम जार कौन था?

(A) निकोलस प्रथम

(B) निकोलस II

(C) अलेक्जेण्डर II

(D) अलेक्जेण्डर III


Correct Answer : B

Q :  

1990 में 26 वर्ष बाद जेल से रिहा होने के समय अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस में नेलसन मंडेला किस पद पर थे?

(A) प्रेसिडेंट

(B) वाइस प्रेसिडेंट

(C) सेक्रेटरी

(D) एडवाइजर


Correct Answer : A

Q :  

अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों को कितने वर्ष के लिए चुना जाता है?

(A) 3 वर्ष

(B) 5 वर्ष

(C) 7 वर्ष

(D) 9 वर्ष


Correct Answer : D

Q :  

पूरे यूरोप में समाजवादियों के प्रयत्नों के समन्वय के लिए यूरोप में 1889 में बने अन्तर्राष्ट्रीय निकाय को क्या कहा गया था?

(A) सेकंड इंटरनेशनल

(B) कम्यून

(C) लेबर पार्टी

(D) सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी


Correct Answer : A

Q :  

अफीम युद्ध किन देशों के बीच लड़े गये थे?

(A) ब्रिटेन और चीन

(B) भारत और चीन

(C) भारत और ब्रिटेन

(D) ब्रिटेन ऑफ़ जापान


Correct Answer : B

Q :  

द्दन्द्दात्मक भौतिकवाद’ किस सिद्धांत के साथ जुड़ा हुआ है?

(A) फैबियनवाद

(B) व्यक्तिवाद

(C) साम्यवाद

(D) आदर्शवाद


Correct Answer : C

Q :  

अंटलांटिक चार्टर’ की घोषणा किसने की थी?

(A) चर्चिल और स्टालिन

(B) रूजवेल्ट’ और चर्चिल

(C) जवाहरलाल नेहरु

(D) रूजवेल्ट और स्टालिन


Correct Answer : B

Q :  

कृषि क्रांति सर्वप्रथम किस देश में हुई थी?

(A) इंग्लैंद

(B) जर्मनी

(C) फ़्रांस

(D) स्पेन


Correct Answer : A

Q :  

" हॉर्न ऑफ़ अफ्रीका में आने वाला सबसे छोटा देश कौन सा है?

(A) जिबूती

(B) सोमालिया

(C) इिथयोपिया

(D) इरिट्रिया


Correct Answer : A

Q :  

'बरमूडा ट्रायंगल' क्षेत्र किस महासागर में स्थित है

(A) अटलांटिक

(B) भारतीय

(C) प्रशांत

(D) आर्कटिक


Correct Answer : A

Q :  

मृत सागर किन दो देशों के बीच स्थित है

(A) जॉर्डन और सूडान

(B) जॉर्डन और इज़राइल

(C) तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात

(D) संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र


Correct Answer : B

Q :  

विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है

(A) भारतीय

(B) प्रशांत

(C) अटलांटिक

(D) आर्कटिक


Correct Answer : B

Q :  

विश्व में महाद्वीपों की कुल संख्या है

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 9


Correct Answer : C

Q :  

किस देश में सर्वप्रथम 'प्रसार' शब्द का प्रयोग हुआ ?

(A) भारत

(B) कनाडा

(C) अमेरिका

(D) चीन


Correct Answer : C

Q :  

सेमांग जनजाति का निवास है ?

(A) मलेशिया

(B) टुण्ड्रा प्रदेश

(C) कालाहारी

(D) मध्य अफ्रीका


Correct Answer : A

Q :  

ब्रिटेन नामक पर्वतीय जनजाति कहाँ पायी जाती है ?

(A) सं. रा. अ.

(B) फिलीपींस

(C) ग्रेट-ब्रिटेन

(D) फ़्रांस


Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में कौन-सी जनजाति वृक्षों पर निवास करती है ?

(A) मसाई

(B) वेद्दा

(C) पिग्मी

(D) सकाई


Correct Answer : C

Q :  

एस्किमो लोगों का मुख्य व्यवसाय है ?

(A) कृषि कार्य

(B) आखेट व मत्स्यन

(C) हस्तशिल्प निर्माण

(D) लकड़ी काटना


Correct Answer : B

Q :  

एस्किमो जनजाति के लोग स्लेज का निर्माण किससे करते हैं ?

(A) सील की हड्डियों से

(B) बर्फ से

(C) लकड़ी से

(D) रेण्डियर की हड्डियों से


Correct Answer : A

Q :  

कौन-सा देश पहले न्यू ग्रेनेडा के नाम से जाना जाता था ?

(A) कोलम्बिया

(B) पेरू

(C) वेनेजुएला

(D) बोलीविया


Correct Answer : A

Q :  

किस देश का प्राचीन नाम फारमोसा है ?

(A) ईरान

(B) म्यान्मार

(C) ताइवान

(D) इराक


Correct Answer : C

Q :  

किस देश का प्राचीन नाम पार्शिया है ?

(A) ईरान

(B) मलेशिया

(C) इराक

(D) ताइवन


Correct Answer : A

Q :  

इराक का प्राचीन नाम क्या है ?

(A) फारमोसा

(B) दहोमी

(C) मेसोपोटामिया

(D) पर्शिया


Correct Answer : C

Q :  

अफ्रीका की मूलभूत जनजाति पिग्मी किस नदी घाटी में पायी जाती है ?

(A) नाइजर

(B) जाम्बेजी

(C) नील

(D) कांगो


Correct Answer : D

Q :  1950 के दशक के बारे में कौन सा कथन सत्य है?

(A) अमेरिकी केंद्रीय बैंक के नियमों ने इसे ऐसा करने से रोका।

(B) 1958 से पहले यूरोपीय मुद्राएं केवल अनिवासियों के लिए परिवर्तनीय थीं।

(C) कुछ अमेरिकियों पर कम्युनिस्ट एजेंट होने का आरोप लगाया गया था।

(D) उपरोक्त सभी


Correct Answer : C
Explanation :
Answer: C) Some Americans were accused of being Communist agents. Explanation:

Q :  

पीसा की मीनार नामक स्मारक किस देश में स्थित है?

(A) फ्रांस

(B) पोलैंड

(C) इटली

(D) जर्मनी


Correct Answer : C

Q :  

स्टैचू ऑफ़ लिबर्टी स्थित है

(A) पेरिस

(B) वाशिंगटन

(C) जिनेवा

(D) न्यूयॉर्क


Correct Answer : D

Q :  

किस देश का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है?

(A) संयुक्त राज्य अमरीका

(B) चीन

(C) भारत

(D) ग्रेट ब्रिटेन


Correct Answer : C

Q :  

संयुक्त राज्य सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्य चुने जाते हैं-

(A) तीन साल

(B) छह साल

(C) एक वर्ष

(D) दो साल


Correct Answer : D

Q :  

विश्व रेडक्रॉस दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 8 मई

(B) 11 मई

(C) 9 मई

(D) 7th मई


Correct Answer : A

Q :  

विश्व दूरसंचार दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 11 मई

(B) 11 जुलाई

(C) 17 मई

(D) 17 जून


Correct Answer : C

Q :  

मानसरोवर झील ______ में स्थित है.

(A) नेपाल

(B) भारत

(C) भूटान

(D) तिब्बत


Correct Answer : D

Q :  

ब्राज़ील की राष्ट्रीय मुद्रा ______ है।

(A) रियॉल

(B) फ्रांक

(C) पॉउंड

(D) येन


Correct Answer : A

Q :  

विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 8 जुलाई

(B) 10 जुलाई

(C) 11 जुलाई

(D) 19 जुलाई


Correct Answer : C

Q :  

अमेरिकी स्वतंत्रता की लड़ाई कब हुई थी?

(A) 1770

(B) 1772

(C) 1774

(D) 1776


Correct Answer : D

Q :  

अफ्रीका में निम्नलिखित में से कौन सा एक देश नहीं है?

(A) जाम्बिया

(B) बोत्सवाना

(C) लेसोथो

(D) नाइजीरिया


Correct Answer : D

Q :  

थाईलैंड की मुद्रा क्या है?

(A) लीरा

(B) बहत

(C) डॉलर

(D) कायत


Correct Answer : B

Q :  

रेड इंडियन हैं-

(A) उत्तरी अमेरिका के मूल निवासी

(B) नीलगिरी पहाड़ियों के मूल निवासी

(C) असम की पहाड़ी जनजाति

(D) दक्षिण अफ्रिका की मूल प्रजाति


Correct Answer : A

Q :  

लैटिन अमेरिका का सबसे बड़ा शहर है-

(A) मेक्सिको सिटी

(B) कराकस

(C) रियो-डी-जेनेरो

(D) ब्यूनस आयर्स


Correct Answer : A

Q :  

चेपू ______ का एक अनूठा सांस्कृतिक प्रतीक है।

(A) भूटान

(B) चीन

(C) म्यांमार (बर्मा)

(D) नेपाल


Correct Answer : D

Q :  

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?

(A) जिनेवा

(B) वाशिंगटन

(C) पेरिस

(D) इनमे से कोई नहीं


Correct Answer : C

Q :  

विश्व कछुआ दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 1 मई

(B) 14 मई

(C) 23 मई

(D) 30 मई


Correct Answer : C

Q :  

गोइटर / थोरॉयड ग्रंथि की अत्यधिक वृद्धि किसकी कमी के कारण होती है 

(A) कैल्शियम

(B) पोटैशियम

(C) आयोडीन

(D) लोहा


Correct Answer : C

Q :  

किस प्रकार के लौह—अयस्क में चुम्बकीय गुण होते है?

(A) मैगे्रनाइट

(B) हेमेटाइट

(C) लिमोनाइट

(D) सिडेराइट


Correct Answer : A

Q :  

रानीखेत रोग संबंधित है

(A) मछली

(B) मधुमक्खियां

(C) मुर्गी

(D) सूअर


Correct Answer : C

Q :  

एक विधुत—फयूज तार की क्या विशेषताएँ होनी चाहिए?

(A) निम्न गलनांक, उच्च विशिष्ट प्रतिरोध

(B) उच्च गलनांक, निम्न विशिष्ट प्रतिरोध

(C) निम्न गलनांक, निम्न विशिष्ट प्रतिरोध

(D) उच्च गलनांक, उच्च विशिष्ट प्रतिरोध


Correct Answer : B

Q :  

ध्वनि की गति सर्वाधिक होती है ?

(A) वायु में

(B) जल में

(C) निर्वात में

(D) स्टील में


Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में कौनसा विटामीन जल में घुलनशील है—

(A) विटामीन B

(B) विटामीन A

(C) विटामीन D

(D) विटामीन K


Correct Answer : A
Explanation :
पानी में घुलनशील विटामिन में एस्कॉर्बिक एसिड (विटामिन सी), थायमिन, राइबोफ्लेविन, नियासिन, विटामिन बी 6 (पाइरिडोक्सिन, पाइरिडोक्सल और पाइरिडोक्सामाइन), फोलासिन, विटामिन बी 12, बायोटिन और पैंटोथेनिक एसिड शामिल हैं।



Q :  

इंद्रधनुष के तल पर दिखाई देने वाला रंग है_

(A) लाल

(B) नीला

(C) इंडिगो

(D) पीला


Correct Answer : A

Q :  

शरीर में थायरॉयड ग्रंथि के क्या कार्य हैं?

(A) उपापचय को नियंत्रित करता है।

(B) आंतरिक होमोस्टैसिस को नियंत्रित करता है।

(C) श्वास और हृदय गति को नियंत्रित करता है

(D) उपरोक्त सभी


Correct Answer : D

Q :  

इन्सुलिन का आविष्कार किसके द्वारा किया गया ?

(A) ईजकमैन

(B) बेटिंग

(C) डोमाग्क

(D) एच. जी. खुराना


Correct Answer : B

Q :  

टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था ?

(A) नील्स बोहर

(B) जे. एल. बेयर्ड

(C) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग

(D) ग्राम वैल


Correct Answer : B

Q :  

एटम बम की खोज किसने की थी ?

(A) आटोहान

(B) अल्बर्ट आइस्टाइन

(C) कैपलर

(D) रदरफोर्ड


Correct Answer : A

Q :  

कण द्वारा चले मार्ग की प्रकृति निर्धारित होती है ?

(A) त्वरण से

(B) वेग से

(C) विस्थापन से

(D) उपर्युक्त किसी से नहीं


Correct Answer : D

Q :  

तत्काल शक्ति के लिए खिलाड़ी किसका उपयोग करते है ?

(A) सुक्रोज

(B) विटामिन सी

(C) नमक

(D) दूध


Correct Answer : A

Q :  

हाइपो जिसका उपयोग फोटोग्राफी में होता है, रासायनिक तौर पर कहलाता है ?

(A) सिल्वर ब्रोमाइड

(B) सोडियम थायो सल्फेट

(C) सोडियम फॉस्फेट

(D) सोडियम नाइट्रेट


Correct Answer : B

Q :  

गन पॉउडर मिश्रण होता है ?

(A) मिट्टी और TNT का

(B) गंधक, मिट्टी और लकड़ी के कोयले का

(C) शोरा, गंधक और लकड़ी के कोयले का

(D) टी.एन.टी. व लकड़ी के कोयला का


Correct Answer : C

Q :  

प्राकृतिक रबड़ को कठोर तथा उछालने योग्य बनाने के लिए किस पदार्थ को मिलाया जाता है ?

(A) पेट्रोल की जैली

(B) सल्फ्यूरिक अम्ल

(C) गंधक

(D) स्पंज


Correct Answer : C

Q :  

बैटरी बनाने में किस अम्ल का उपयोग होता है ?

(A) सल्फ्यूरिक अम्ल

(B) नाइट्रिक अम्ल

(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(D) एसिटिक अम्ल


Correct Answer : A

Q :  

गुब्बारों में हाइड्रोजन की अपेक्षा हीलियम भरना अधिक उपयोगी माना जाता है, क्योंकि ?

(A) यह सस्ती होती है

(B) कम भारी होती है

(C) उड़न क्षमता अधिक होती है

(D) यह हवा के साथ मिलकर विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाती है


Correct Answer : D

Q :  

खनिजों एवं चट्टानों में कौनसा तत्व सबसे अधिक पाया जाता है ?

(A) कार्बन

(B) सिलिकॉन

(C) हाइड्रोजन

(D) बोरोन


Correct Answer : A

Q :  

सिरके की प्रकृति अम्लीय किसके कारण होती है ?

(A) साइट्रिक अम्ल

(B) सल्फ्यूरिक अम्ल

(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(D) एसिटिक अम्ल


Correct Answer : D

Q :  

समुद्र के पानी से नमक निकालने के लिए निम्नलिखित में से कौनसी विधि अपनाई जाती है ?

(A) ऊर्ध्वपातन

(B) वाष्पीकरण

(C) क्रिस्टलीकरण

(D) आसवन


Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सी गैस वायुमण्डल में नहीं होती है ?

(A) नाइट्रोजन

(B) हीलियम

(C) क्लोरीन

(D) क्रिप्टन


Correct Answer : C

Q :  

किस अम्ल का उपयोग निर्जलीकारक (Dehydrating Agent) के रूप में किया जाता है ?

(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(B) सल्फ्यूरिक अम्ल

(C) एसिटिक अम्ल

(D) नाइट्रिक अम्ल


Correct Answer : B

Q :  

ओजोन परत मिलती है

(A) थर्मोस्फीयर में

(B) स्ट्रेटोस्फीयर में

(C) ट्रोपोस्फीयर में

(D) मिजोस्फीयर में


Correct Answer : B

Q :  

हवा में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली गैस है

(A) ऑक्सीजन

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) हाइड्रोजन

(D) नाइट्रोजन


Correct Answer : D

Q :  

पल्स पोलियो कार्यक्रम का उदेश्य है

(A) पोलियो का उपचार

(B) पोलियो से उत्पन्न लकवा को रोकना

(C) पोलियो का सम्पूर्ण उन्मूलन करना

(D) इनमें से सभी


Correct Answer : C

Q :  

पर्यावरण अध्ययन के अधिगम का सिद्धान्त कौन सा है?

(A) आवश्यकता का सिद्धान्त

(B) उपयोगिता का सिद्धान्त

(C) जीवन से सम्बन्धित होने का सिद्धान्त

(D) ये सभी


Correct Answer : D

Q :  शराब बनाने में विशेषज्ञ व्यक्ति को क्या कहा जाता है?

(A) वेनोलॉजिस्ट

(B) ग्राफोलॉजिस्ट

(C) ओएनोलॉजिस्ट

(D) कोई नहीं


Correct Answer : C
Explanation :
Answer: C) ओएनोलॉजिस्ट व्याख्या: ओनोलॉजी वाइन और वाइनमेकिंग का विज्ञान और अध्ययन है। तो जो व्यक्ति इसमें विशेषज्ञ होता है उसे ओएनोलॉजिस्ट कहा जाता है।

Q :  

रेगिस्तान में पानी की कमी की स्थिति में उगने वाला पौधा है ?

(A) साइकोहाइट्स

(B) एपिफाइट्स

(C) जेरोफाइट्स

(D) हेलियोफाइट्स


Correct Answer : C

Q :  

मानव द्वारा सबसे पहले निम्नलिखित में से किस अनाज का उपयोग किया गया था?

(A) रागी

(B) गेहूं

(C) जौ

(D) जई


Correct Answer : B

Q :  

बैटरी का आविष्कार किसने किया? 

(A) माइकल फैराडे

(B) वोल्टा

(C) मैक्सवेल

(D) रॉन्टजेन


Correct Answer : B

Q :  

सफेद फास्फोरस क्या है? 

(A) P4

(B) P

(C) O3

(D) Pb


Correct Answer : A

Q :  

विद्युत घंटी में किस प्रकार के चुंबक का उपयोग किया जाता है?

(A) बार चुंबक

(B) बेलनाकार चुंबक

(C) इलेक्ट्रोमैग्नेट

(D) बटन चुंबक


Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में  से कौन सा पृथ्वी की सतह पर सबसे प्रचुर तत्व है?

(A) ऑक्सीजन

(B) सिलिका

(C) आयरन

(D) एल्यूमीनियम


Correct Answer : A

Q :  

सल्फ्यूरिक एसिड ________ होता है

(A) एकक्षारकी

(B) द्विक्षारकीय

(C) त्रिक्षारकी

(D) चतु:क्षारकी


Correct Answer : B

Q :  

फैदोमीटर का प्रयोग मापने के लिए किया जाता है।

(A) भूकंप

(B) वर्षा

(C) समुद्रीय गहराई

(D) ध्वनि की तीव्रता


Correct Answer : C

Q :  

बिल्ली और कुत्ते की गर्भावस्था की अवधि लगभग है-

(A) 21 दिन

(B) 150 दिन

(C) 114 दिन

(D) 63 दिन


Correct Answer : D

Q :  

हाइड्रोलिक ब्रेक और हाइड्रोलिक लिफ्ट किस नियम पर कार्य करते हैं?

(A) संवेग का संरक्षण का नियम

(B) पास्कल का नियम

(C) बरनौली का सिद्धांत

(D) जड़त्व का नियम


Correct Answer : B

Q :  

यदि किसी पिंड का द्रव्यमान पृथ्वी की सतह पर 'm' है, तो चंद्रमा की सतह पर उसका द्रव्यमान होगा

(A) m/6

(B) m+ 6

(C) m

(D) 6m


Correct Answer : C

Q :  

कैल्शियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट्स का रासायनिक नाम है।

(A) बेकिंग पाउडर

(B) जिप्सम

(C) बेकिंग सोडा

(D) प्लास्टर ऑफ पेरिस


Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन स्थिति-समय संबंध के लिए समीकरण का प्रतिनिधित्व करता है?

(A) $$ {2as={v^{2}-{u^{2}}}}$$

(B) $$ {s=ut+{1\over 2}{at^{2}}}$$

(C) v = u + at

(D) V = u + at


Correct Answer : B

Q :  

किसी निश्चित दिशा में गति करने वाली वस्तु की गति के लिए वैज्ञानिक शब्द क्या है?

(A) समय

(B) त्वरण

(C) वेग

(D) गति


Correct Answer : C

Q :  

यदि किसी घन के किनारे को आधा किया जाता है, तो इसकी मात्रा वास्तविक मात्रा को _____ तक कम कर देती है।

(A) 1/3

(B) 1/4

(C) 1/8

(D) 1/2


Correct Answer : C

Q :  

एक इलेक्ट्रिक सर्किट में, रिओस्टेट को अक्सर सर्किट में _____ को बदलने के लिए उपयोग किया जाता है।

(A) तापमान

(B) प्रतिरोध

(C) विद्युत प्रवाह

(D) संभावित अंतर


Correct Answer : B

Q :  

पौधे अपने पोषक तत्वों को मुख्य रूप से प्राप्त करते हैं?

(A) वातावरण

(B) क्लोरोफिल

(C) प्रकाश

(D) मिट्टी


Correct Answer : D

Showing page 12 of 16

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Rajesh Bhatia

    A Writer, Teacher and GK Expert. I am an M.A. & M.Ed. in English Literature and Political Science. I am highly keen and passionate about reading Indian History. Also, I like to mentor students about how to prepare for a competitive examination. Share your concerns with me by comment box. Also, you can ask anything at linkedin.com/in/rajesh-bhatia-7395a015b/.

    Read more articles

      Report Error: शीर्ष 500 सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully