Top 50 World Geography GK Questions
सूची -1 को सूची- II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए कूट के अनुसार सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची -1 सूची- II
(नहर) (जोड़ती हैं)
A. कील (i) भूमध्यसागर व लाल सागर को
B. सू (ii) एल्ब ज्वारनदमुख (एस्चुयरी) व बाल्टिक सागर को
C. पनामा (iii) अटलान्टिक महासागर व प्रशान्त महासागर को
D. स्वेज (iv) सुपीरियर झील व ह्यूरान झील को
कूट :
A B C D
(A) ( ii ) ( iv ) ( iii ) ( i )
(B) ( i ) ( ii ) ( iii ) ( iv )
(C) ( iv ) ( iii ) ( ii ) (I)
(D) ( iii ) ( ii ) ( i ) (iv)
Correct Answer : A
निम्न में से मृदा प्रदूषण नियंत्रण के उपाय कौन से हैं
(A) अवशिष्ट उनके निस्तारण को प्राथमिकता दी जानी चाहिए
(B) कृषि कार्यों में डीडीटी रासायनिक उर्वरकों व कीटनाशकों के अनुचित प्रयोग पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए
(C) व्यर्थ पदार्थ अपशिष्ट का समुचित निस्तारण किया जाना चाहिए
(D) सभी
Correct Answer : D
रेडियोधर्मी प्रदूषण (Radioactive pollution) से कौन कौन से रोग होते हैं
(A) टीबी
(B) कैंसर
(C) दोनों
(D) सभी
Correct Answer : C
वर्तमान में सर्वाधिक कार्बन उत्सर्जन करने वाला देश कौन सा है
(A) जापान
(B) गुजरात
(C) चीन
(D) सभी
Correct Answer : C
पृथ्वी की छतरी किसे कहा जाता है
(A) ओजोन परत
(B) आयन
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
Correct Answer : A
चमड़ा उद्योग ( Leather industry) कहां है
(A) जापान
(B) उद्दिशा
(C) कानपुर
(D) गुजरात
Correct Answer : C
जल प्रदूषण नियंत्रण के उपाय निबंध में से है
(A) गंदे जल नदियों व जलाशयों में मिलने नहीं दिया जाना चाहिए
(B) जल स्रोत में छोड़ा जाना चाहिए
(C) कृषि कार्यों में रसायनिक उर्वरकों व कीटनाशकों अतिशय प्रयोग नहीं करना चाहिए
(D) सभी
Correct Answer : D
निम्न में से पेयजल व्यवस्था दशक के रूप में मनाया जाता है
(A) 1981-90
(B) 1980-88
(C) both
(D) all
Correct Answer : A
गंगा नदी को क्या घोषित किया गया
(A) राज्य नदी घोषित
(B) राष्ट्रीय नदी घोषित
(C) सरकारी नदी घोषित
(D) कोई नहीं
Correct Answer : B
निम्न में से समुद्र जलिया प्रदूषण कौन सा है
(A) कच्चे तेल के स्रोत के कारण
(B) विश्व भर से परमाणु कचरा
(C) छोटे जीव उत्पन्न हो जाते हैं जो समुद्री जय निकिता के लिए हानिकारक होते हैं
(D) सभी
Correct Answer : D