Top 50 SSC MTS Reasoning Questions and Answers
यदि ‘+’ ,'–'को दर्शाता है और '–',‘×’ को दर्शाता है। ‘×’,‘÷’ को दर्शाता है। ‘÷’,‘+’ को दर्शाता है। तो इस 60 × 10 ÷ 40 + 6 – 5 का मान होगा।
(A) 200
(B) 16
(C) 144
(D) 3
Correct Answer : B
यदि 25 A 9 B 3=75 और 15 A 6 B 2=45 है तो 16 A 8 B 2=?
(A) 64
(B) 72
(C) 48
(D) 32
Correct Answer : A
दिए गए विकल्पों में से कौन सा विकल्प निम्नलिखित शब्दों का तार्किक अनुक्रम होगा?
1. पौधा
2. बीज
3. अंकुरित
4. वृक्ष
5. बाल वृक्ष
(A) 1, 5, 2, 3, 4
(B) 2, 1, 4, 5, 3
(C) 2, 3, 5, 4, 1
(D) 2, 3, 5, 1, 4
Correct Answer : D
कुछ समीकरण एक विशेष प्रणाली के आधार पर हल किए गए हैं । उसी आधार पर अनुत्तरित समीकरण का सही उत्तर ज्ञात कीजिए ।
5 x 8 x 6 = 6854 ,
2 x 3 x 9 = 9321 ,
8 x 5 x 6 = ?
(A) 6587
(B) 2400
(C) 5421
(D) 6956
Correct Answer : A
निम्न विकल्पों में से कौन - सा विकल्प नीचे दिये हुए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है?
(1) माह
(2) वर्ष
(3) सप्ताह
(4) दिन
(A) 1,2,4,3
(B) 3,4,1,2
(C) 4,3,1,2
(D) 3,4,2,1
Correct Answer : C
निम्न शब्द को शब्दकोश के अनुसार व्यवस्थित कीजिए।
(1) Rebellion
(2) Rebel
(3) Recalcitrant
(4) Rebound
(5) Rebook
(A) 1, 2, 5, 4, 3
(B) 2, 1, 5, 3, 4
(C) 2, 1, 4, 5, 3
(D) 2, 1, 5, 4, 3
Correct Answer : D
कुछ समीकरण को हम एक निश्चित पद्धति से हल कर सकते है। तो इस आधार पर बिना हल किये हुए प्रश्न का सही उत्तर ज्ञात करे ?
यदि 8 + 8 = 72, 5+5 = 30 और 7+7=56, तो 6+6 =? का मान क्या होगा ?
(A) 40
(B) 42
(C) 30
(D) 36
Correct Answer : B
मौनी संजय से 2 साल बड़ी हैं। अगर 10 साल पहले संजय की उम्र 13 साल थी, तो मौनी की वर्तमान उम्र है
(A) 25 साल
(B) 23 साल
(C) 27 साल
(D) 29 साल
Correct Answer : A
एक पिता एवं उसके पुत्र की आयु का योग 56 वर्ष है। 4 वर्ष बाद, पिता की आयु उसके पुत्र की आयु की 3 गुनी हो जाएगी। उनकी आयु क्रमश: है।
(A) 44 वर्ष तथा 12 वर्ष
(B) 16 वर्ष तथा 44 वर्ष
(C) 16 वर्ष तथा 42 वर्ष
(D) 18 वर्ष तथा 36 वर्ष
Correct Answer : A
एक माता और उसके पुत्र की कुल आयु 60 वर्ष है। उनके आयु के बीच का अंतर 30 वर्ष है। तो माता की आयु ज्ञात कीजिये
(A) 35 years
(B) 40 years
(C) 50 years
(D) 45 years
Correct Answer : D