शीर्ष 50 विज्ञान जीके प्रश्न और उत्तर
शीर्ष 50 विज्ञान जीके प्रश्न और उत्तर
Q : पारद तापमापी के आविष्कारक कौन थे ?
(A) एडीसन
(B) फॉरेनहाइट
(C) गैलीलियो
(D) हिक्स
Correct Answer : B
ओह्म के नियम से किस राशि का मात्रक लिया गया है ?
(A) विद्युत धारा
(B) प्रतिरोध
(C) विभवान्तर
(D) विद्युत धारिता
Correct Answer : B
हाइड्रोजन की खोज किसने की थी ?
(A) प्रीस्टले
(B) बॉयल
(C) चार्ल्स
(D) केवेंडिश
Correct Answer : D
कौन सी धातु कॉपर सल्फेट घोल से अभिक्रिया नहीं करती ?
(A) Fe
(B) Ag
(C) Mg
(D) Zn
Correct Answer : B
गुणसूत्रों में विभाजन न होकर जो कोशिका विभाजन होता है, उसे कहते हैं ?
(A) सूत्री विभाजन (माइटोसिस)
(B) असूत्रीविभाजन (एमाइटोसिस)
(C) अर्धसूत्री विभाजन (मीओसिस)
(D) बीजाणुजनन
Correct Answer : B
वोल्ट किसका मात्रक है ?
(A) विद्युत धारा का
(B) प्रतिरोध का
(C) विभवान्तर का
(D) विशिष्ट प्रतिरोध का
Correct Answer : C
पेन्सिलीन का आविष्कार किया था ?
(A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(B) हारवर्ड
(C) हानसन
(D) रोबर्ट कोच
Correct Answer : A
प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है ?
(A) समय
(B) प्रकाश की तीव्रता
(C) दूरी
(D) इनमें से किसी का नहीं
Correct Answer : C
अन्तरिक्षीय दूरबीन (Telescope) का आविष्कार किसने किया था ?
(A) गैलीलियो
(B) ग्राम बैल
(C) कैपलर
(D) उक्त में से कोई नहीं
Correct Answer : D
अमरीका की खोज किसने की थी ?
(A) वास्कोडिगामा
(B) कोलम्बस
(C) मारकोनी
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B