शीर्ष 50 भारतीय इतिहास जीके प्रश्न
पाशुपत नामक शैव सम्प्रदाय के प्रवर्तक थे
(A) माध्वाचार्य
(B) शंकराचार्य
(C) लकुलिश
(D) ईशान
Correct Answer : C
किस सूफी संत को 'सुल्तान -ए- तारिकिन' की उपाधि प्राप्त थी?
(A) ख्वाजा मोइनुदीन चिश्ती
(B) शेख हमिदुद्दीन नागौरी
(C) काजी हमिदुद्दीन नागौरी
(D) शेख बुरहान चिश्ती
Correct Answer : B
निम्न में से कौनसी जनजाति भारत के बंगाल की खाड़ी के द्वीपों में रहती है?
(A) खासा
(B) जारावा/जारवा
(C) कुकी
(D) जुआंग
Correct Answer : B
गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ?
(A) सिद्धार्थ
(B) मूल शंकर
(C) विष्णु दत्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
मेगास्थनीज ने भारतीय समाज को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
Correct Answer : D
हड़प्पा सभ्यता किस युग की थी ?
(A) नवपाषाण युग
(B) पुरापाषाण युग
(C) लौह युग
(D) कांस्य युग
Correct Answer : D
जालिआंवाला घटना कहाँ हुई थी ?
(A) इलाहबाद
(B) अमृतसर
(C) सूरत
(D) लखनऊ
Correct Answer : B
हड़प्पा के मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यतः किस रंग का उपयोग हुआ था ?
(A) नीला हरा
(B) नीला
(C) पांडु
(D) लाल
Correct Answer : D
मध्यकालीन शासक, जिसने शास्त्रीय संगीत की ख्याल शैली के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया -
(A) इब्राहिम आदिल शाह
(B) फिरोज शाह तुगलक
(C) हुसैन शाह शर्की
(D) वाजिद अली शाह
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन सा ( पुस्तक - लेखक) सहीसुमेलित है?
(A) इण्डिया डिवाइडेड - मौलाना आजाद
(B) इण्डिया विन्स फ्रीडम - राजेन्द्र प्रसाद
(C) इण्डियन स्ट्रगल - सुभाष चंद्र बोस
(D) अनहैप्पी इण्डिया - जवाहर लाल नेहरु
Correct Answer : C