शीर्ष 50 इतिहास जीके प्रश्न
गौतम बुद्ध ने किस स्थान पर अपना पहला उपदेश दिया था?
(A) राजगृह
(B) सारनाथ
(C) वैशाली
(D) वल्लभी
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से किस हिन्दू दर्शन प्रणाली पर की 9 वीं शताब्दी ईस्वी में शंकराचार्य ने भाष्य लिखा था?
(A) न्याय
(B) उत्तर मीमांसा
(C) सांख्य
(D) वैशेषिक
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से किस वैदिक ग्रंथ में पहली बार पूर्वी और पश्चिमी समुद्रों का उल्लेख किया गया है?
(A) गोपथ ब्राह्मण
(B) कौस्तुकी ब्राह्मण
(C) तांड्य ब्राह्मण
(D) शतपथ ब्राह्मण
Correct Answer : D
मीर हसन देहलवी निम्नलिखित में से किसके दरबार में थे?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) फिरोज तुगलक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुबारक खिलजी
Correct Answer : C
भारत का पहला डायनासोर संग्रहालय किस राज्य में स्थित है?
(A) गुजरात
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
Correct Answer : A
किसने ऐसे बाग-बगीचे, जिसमें बहता पानी हो, के निर्माण की परंपरा की शुरुआत की थी ?
(A) बाबर
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) अकबर
Correct Answer : A
किस मुगल शासक का दो बार राज्यभिषेक हुआ ?
(A) शाहजहाँ
(B) औरंगजेब
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
Correct Answer : B
अकबर का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ?
(A) कालानौर
(B) सीकरी
(C) आगरा
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
किस राजपूत वंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया ?
(A) परमार वंश
(B) चौहान वंश
(C) चंदेल वंश
(D) सिसोदिया वंश
Correct Answer : D
सम्राट अकबर द्वारा किसको 'जरीकलम' की उपाधि से अलंकृत किया गया था ?
(A) मुहम्मद खाँ
(B) मीर सैयद अली
(C) अब्दुस्समद
(D) मोहम्मद हुसैन
Correct Answer : D