Top 50 GK Questions and Answers
अखिल भारतीय हरिजन संघ की स्थापना कब हुई?
(A) 1930
(B) 1931
(C) 1932
(D) 1933
Correct Answer : C
मंगल पांडे सिपाही थे?
(A) रॉयल गोरखा राइफल
(B) 34 वाँ बंगाल मूल निवासी पैदल सेना
(C) सिख रेजिमेंट
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Correct Answer : B
पानीपत की पहली लड़ाई किसके बीच लड़ी गई थी?
(A) बाबर और लोदी
(B) अकबर और हेमू
(C) मुगल और ब्रिटिश
(D) अकबर और लोदी
Correct Answer : A
पानीपत की दूसरी लड़ाई किसके बीच लड़ी गई थी?
(A) बाबर और लोदी
(B) अकबर और हेमू
(C) मुगल और ब्रिटिश
(D) अकबर और लोदी
Correct Answer : B
मद्रास के संस्थापक कौन थे?
(A) फ्रांसिस
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) सर जॉन चाइल्ड
(D) रॉबर्ट क्लाइव
Correct Answer : A
गिर राष्ट्रीय उद्यान स्थित है
(A) बिहार
(B) इलाहाबाद
(C) पश्चिम बंगाल
(D) गुजरात
Correct Answer : D
Explanation :
यह पार्क 1,412 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है और गुजरात के जूनागढ़ और गिर सोमनाथ जिलों के पास स्थित है।
निम्नलिखित में से किसने सिख गुरुओं ने अमृतसर की नींव रखी थी?
(A) गुरु अमर दास
(B) गुरु राम दास
(C) गुरु अर्जन देव
(D) गुरु हर गोविंद
Correct Answer : B
पूना पैक्ट किसके बीच हस्ताक्षरित था?
(A) गांधी जी और लॉर्ड इरविन
(B) गांधी जी और जिन्ना
(C) गांधी जी और एस.सी. बोस
(D) गांधी जी और अंबेडकर
Correct Answer : D
किसने बंबई में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के दौरान 'करो या मरो' का नारा दिया था और 'भारत छोड़ो' प्रस्ताव की पुष्टि की थी?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) जयप्रकाश नारायण
Correct Answer : A
दादा साहब फाल्के पुरस्कार किस वर्ष में स्थापित किया गया था?
(A) 1963
(B) 1965
(C) 1967
(D) 1969
Correct Answer : D