शीर्ष 50 रसायन विज्ञान जीके प्रश्न और उत्तर
सिलिका क्या है ?
(A) उपधातु
(B) धातु
(C) अधातु
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
अगर किसी मिश्रधातु में एक धातु पारद है तो इसे क्या कहते हैं ?
(A) पारद मिश्रधातु
(B) आयरन मिश्रधातु
(C) अमलगम
(D) जिंक मिश्रधातु
Correct Answer : C
लोहे पर भाप की अभिक्रिया से कौन-सा गैस उत्पन होता है ?
(A) हाइड्रोजन गैस
(B) ऑक्सीजन गैस
(C) अमोनिया गैस
(D) नाइट्रोजन गैस
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से किस यौगिक के निर्माण में केवल कार्बन और हाइड्रोजन परमाणु होते है।
(A) क्लोरोफॉर्म
(B) टेफ्लॉन
(C) इथेनॉल
(D) बेंजीन
Correct Answer : D
पॉजिट्रॉन का आविष्कारक कौन था ?
(A) चाडविक
(B) एंडरसन
(C) रदरफोर्ड
(D) जे.जे. थॉमसन
Correct Answer : B
न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी -
(A) चैडविक ने
(B) न्यूटन ने
(C) रदरफोर्ड ने
(D) थॉमसन ने
Correct Answer : A
क्यूरी किसकी इकाई है :
(A) ऊष्मा
(B) ऊर्जा
(C) रेडियोधर्मिता
(D) तापमान
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन एक ग्रीन हाऊस गैस नहीं है?
(A) नाइट्रस आॅक्साइड
(B) नाइट्रोजन
(C) मीथेन
(D) कार्बन डाइआॅक्साइड
Correct Answer : B
निम्न में कौन सा गुण कार्बनिक यौगिकों में प्रायः नहीं होता है ?
(A) जल में विलयेता
(B) निम्न द्रवणांक
(C) ज्वलनशीलता
(D) सभी
Correct Answer : A
धातुओं को पीटकर पत्तर बनाना आसान है । यह धातु के किस गुणधर्म को बतलाता है ?
(A) कठोरता
(B) आघातवर्ध्यता
(C) चालकता
(D) सक्रियता
Correct Answer : B