टॉप 50 बेसिक साइंस जीके प्रश्न
इन्सुलिन की खोज किसने की थी-
(A) कार्ल बेंज
(B) लुइस पॉश्चर ने
(C) नील्स बोर
(D) एफ. जी . वेटिंग ने
Correct Answer : D
वर्षा की बूंद गोलाकार होती हैं-
(A) ऊपर से गिरने कारण
(B) सतही तनाव के कारण
(C) जल की श्यानता के कारण
(D) वायु घर्षण के कारण
Correct Answer : B
वायुमंडल में कार्बन डाईऑक्साइड के परिमाण में वृद्धि के कारण-
(A) ताप में वृद्धि होता है
(B) ताप में कमी होता है
(C) मौसम के अनुसार परिवर्तन
(D) तापमान में निंरतर कमी
Correct Answer : A
जब बर्फ का टुकड़ा पिघलेगा तो परिणाम होगा-
(A) पानी के स्तर में परिवर्तित रहेगा
(B) पानी के स्तर में अपरिवर्तित रहेगा
(C) पानी के स्तर में कमी होगी
(D) पानी के स्तर में वृद्धि होगी
Correct Answer : B
टमाटर का रंग पकने पर लाल क्यों हो जाता है -
(A) क्लोरोफिल के कारण
(B) एसिटिक अम्ल के कारण
(C) क्रोमोप्लास्ट के कारण
(D) साइटोप्लाज्म के कारण
Correct Answer : C
भारत में राष्ट्रीय सुशासन दिवस मनाया जाता है-
(A) 24 दिसंबर
(B) 25 दिसंबर
(C) 26 दिसंबर
(D) 31 दिसंबर
Correct Answer : B
ब्रह्माण्ड में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है ?
(A) हीलियम
(B) ऑक्सीजन
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
Correct Answer : C
नाइट्रोजन स्थिरीकरण लेग्यूम—बैक्टीरिया है—
(A) रोडोस्पिरिलम
(B) प्लास्मोडियम
(C) एनापेक्टर
(D) राइजोबियम
Correct Answer : D
साबुन के बुलबुले में प्रकाश की घटना के कारण रंग दिखाई देते हैं?
(A) प्रकीर्णन के कारण
(B) व्यतिकरण के कारण
(C) विक्षेपण के कारण
(D) ध्रुवण के कारण
Correct Answer : B
डायनामाइट ' का आविष्कार किसने किया था
(A) अल्फ्रेड नोबेल ने
(B) थॉमस अल्वा एडिसन
(C) गैलीलियो गैलिली
(D) चार्ल्स डार्विन
Correct Answer : A