शीर्ष 200 इतिहास जीके प्रश्न
किस विद्रोह का मुख्य कारण राजा जगन्नाथ सिंह द्वारा शोषण तथा उसका अंग्रेजों का पिछलग्गू होना था?
(A) संथाल विद्रोह
(B) भूमिज विद्रोह
(C) हो विद्रोह
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
हजारीबाग में अंग्रेजों का प्रवेश किसके नेतृत्व में हुआ?
(A) रिपन
(B) विलिंग्टन
(C) मेयो
(D) कैमक
Correct Answer : D
संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम कब पारित किया गया था?
(A) 1959
(B) 1949
(C) 1969
(D) 1939
Correct Answer : B
किसके अनुयायियों को ताना भगत कहा जाता है?
(A) जतरा उरांव
(B) भूषण सिंह
(C) बिरसा मुंडा
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से कौन आजादी और स्वतंत्रता का विरोध करता है?
(A) केंद्रीकरण।
(B) विकेंद्रीकरण।
(C) निजीकरण।
(D) राष्ट्रीयकरण।
Correct Answer : A
भारत का दूसरा मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था?
(A) सुकुमार सेन
(B) एस.पी. सेन वर्मा
(C) राजीव कुमार
(D) टी. स्वामीनाथन
Correct Answer : C
Explanation :
1 सितंबर 2020 से ECI में चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 15 मई 2022 को 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला।
एलोरा गुफाओं का निर्माण कराया था ?
(A) चोलो
(B) पल्लवों ने
(C) पालों ने
(D) राष्ट्रकूटों ने
Correct Answer : D
पल्लवों की राजधानी थी ?
(A) प्राकृत
(B) संस्कृत
(C) तमिल
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B
यादव सम्राटों की राजधानी कहाँ थी ?
(A) कल्याणी
(B) वारंगल
(C) देवगिरि
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
चोल युग किसके लिए प्रसिद्ध था ?
(A) ग्रामीण सभाएँ
(B) लंका से व्यापर
(C) धार्मिक सभाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A