शीर्ष 200 इतिहास जीके प्रश्न
अलीगढ़ आंदोलन के संस्थापक पिता कौन थे?
(A) राजा राम मोहन राय
(B) सर सैयद अहमद खान
(C) वेदांत शर्मा
(D) स्वामी जी
Correct Answer : B
भगवान बुद्ध के काल में सीखने का मुख्य केंद्र था:
(A) नालंदा
(B) दिल्ली
(C) वाराणसी
(D) बोध गया
Correct Answer : A
नाट्य शास्त्र पुस्तक किसने लिखी है?
(A) तिरुवल्लुवर
(B) भरत मुनि
(C) अभिनव गुप्ता
(D) मार्कंडेय
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से कौन सा कार्य आधिकारिक रूप से अराजक और क्रांतिकारी अपराध अधिनियम, 1919 के रूप में जाना जाता है?
(A) रौलट एक्ट
(B) इल्बर्ट अधिनियम
(C) चार्टर एक्ट
(D) भारतीय गुलामी अधिनियम
Correct Answer : A
3 जून, 1947 को माउंटबेटन योजना के तहत विभाजन के परिणामस्वरूप, संविधान सभा की सदस्यता कम हो गई थी
(A) 255 सदस्य
(B) 387 सदस्य
(C) 299 सदस्य
(D) 490 सदस्य
Correct Answer : C
कर्नाटक की पूर्व राजधानी क्या है?
(A) बेंगलुरु
(B) मैसूर
(C) बिलासपुर
(D) अहमदाबाद
Correct Answer : A
निम्न का मिलान कीजिए
कानून वर्ष
A. शारदा कानून 1. 1853
B. साइमन कमीशन 2.1773
C. चार्टर एक्ट 3. 1930
D. रेगुलेटिंग एक्ट 4.1927
A B C D
(A) 2 3 1 4
(B) 3 4 1 2
(C) 2 3 4 1
(D) 3 4 2 1
(A) (A)
(B) (B)
(C) (C)
(D) (D)
Correct Answer : B
'गांधीवादी योजना' की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1938
(B) 1944
(C) 1945
(D) 1950
Correct Answer : D
भारतीय राष्ट्रीय सेना की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(A) बिपिन चंद्र पाल
(B) वल्लभभाई पटेल
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) भगत सिंह
Correct Answer : C
शाह आलम बहादूरशाह 1707 में किसका उत्तराधिकारी बना
(A) जहाँगीर
(B) औरंगजेब
(C) हुमायूँ
(D) अकबर
Correct Answer : B