शीर्ष 200 इतिहास जीके प्रश्न
निम्नलिखित में से कौन बुद्ध के जीवन काल में ही संघ प्रमुख होना चाहता था ?
(A) देवदत्त
(B) आनंद
(C) उपालि
(D) महाकस्सप
Correct Answer : A
जैन धर्म में पूर्ण ज्ञान के लिए क्या शब्द है ?
(A) जिन
(B) निर्वाण
(C) कैवल्य
(D) रत्न
Correct Answer : C
बुद्ध के गृहत्याग का प्रतीक है ?
(A) घोड़ा
(B) भेड़
(C) बैल
(D) हाथी
Correct Answer : A
महावीर का मूल नाम था ?
(A) वर्धमान
(B) सिद्धार्थ
(C) गौतम
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) कुण्डग्राम
(B) वैशाली
(C) मगध
(D) पाटलिपुत्र
Correct Answer : A
'जियो और जीने दो' किसने कहा था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) महावीर स्वामी
(C) विनोबा भावे
(D) Gautam Buddha
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से किस नगर में प्रथम बौद्ध संगीत आयोजित की गई थी ?
(A) नालंदा
(B) बोधगया
(C) राजगृह
(D) गया
Correct Answer : C
किसे 'एशिया की रोशनी' कहा जाता है ?
(A) अकबर
(B) महात्मा गाँधी
(C) गौतम बुद्ध
(D) माओत्से तुंग
Correct Answer : C
मुगलों ने नवरोज का त्यौहार लिया ?
(A) पारसियों
(B) तुर्कों
(C) मंगोलों
(D) यहूदियों
Correct Answer : A
शेरशाह के बचपन का नाम था ?
(A) फरीद खाँ
(B) बहार खाँ
(C) हुसैन खाँ
(D) हसन खाँ
Correct Answer : A