शीर्ष 200 इतिहास जीके प्रश्न
निम्नलिखित में से कौन-सा एक अन्य तीनों के समकालिक नहीं था ?
(A) गौतम बुद्ध
(B) प्रसेनजित
(C) मिलिंद
(D) बिम्बिसार
Correct Answer : C
जैन साहित्य को कहा जाता है ?
(A) त्रिपिटक
(B) आगम
(C) बखार
(D) ग्रंथ
Correct Answer : B
Explanation :
व्याख्या:- जैन साहित्य को 'अगमस' (सिद्धांत) कहा जाता है। इसमें 12 अंग, 12 उपंग, 10 प्रकीर्ण, 6 छेद सूत्र, 4 मूल सूत्र और अनुयाग सूत्र शामिल हैं। बौद्ध साहित्य को 'त्रिपिता' के नाम से जाना जाता है
किसके समय में बौद्ध धर्म स्पष्टतः दो स्वतंत्र संप्रदायों 'हीनयान' एवं 'महायान' में विभाजित हुआ ?
(A) अशोक
(B) अजातशत्रु
(C) कनिष्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
वासुदेव कृष्ण की पूजा सर्वप्रथम किसने प्रारंभ की ?
(A) वैदिक आर्यों
(B) सात्वतों
(C) आभीरों
(D) तमिलों
Correct Answer : B
महायान बौद्ध धर्म में बोधिसत्व अवलोकितेश्वर को और किस अन्य नाम से जानते हैं ?
(A) मंजुश्री
(B) वज्रपाणि
(C) मैत्रेय
(D) पद्यपाणि
Correct Answer : D
निम्नलिखित में सम्राट अशोक की वह पत्नी कौन थी जिसने उसको प्रभावित किया था ?
(A) चारुलता
(B) चंडालिका
(C) कारुवाकी
(D) गौतमी
Correct Answer : C
वह शासक कौन था जिसने राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने बड़े भाई सुसीम की हत्या की थी ?
(A) अशोक
(B) सिमुक
(C) कनिष्क
(D) अजातशत्रु
Correct Answer : A
चाणक्य का अन्य नाम था ?
(A) विशाखदत्त
(B) विष्णुगुप्त
(C) भट्टस्वामी
(D) राजशेखर
Correct Answer : B
'योगाचार' या 'विज्ञानवाद' के प्रतिपादक थे ?
(A) मैत्रेयनाथ
(B) महाकस्सप
(C) अश्वघोष
(D) नागार्जुन
Correct Answer : A
महान धार्मिक घटना 'महामस्तकाभिषेक' निम्नलिखित में से किससे संबंधित है और किसके लिए की जाती है ?
(A) महावीर
(B) बाहुबली
(C) बुद्ध
(D) नटराज
Correct Answer : B