टॉप 1000 जीके प्रश्न
नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
(A) थोरियम को
(B) ग्रेफाइट को
(C) रेडियम को
(D) साधारण जल को
Correct Answer : B
विद्युत् बल्ब का तन्तु बना होता है
(A) ताँबा से
(B) एल्युमिनियम से
(C) सीसा से
(D) टंग्स्टन से
Correct Answer : D
इण्डेन गैस एक मिश्रण है
(A) ब्यूटेन एवं हाइड्रोजन का
(B) ब्यूटेन एवं ऑक्सीजन का
(C) ब्यूटेन एवं प्रोपेन का
(D) मीथेन एवं ऑक्सीजन का
Correct Answer : C
किसी व्यक्ति का पूरा प्रतिबिम्ब देखने के लिए एक समतल दर्पण की न्यूनतम ऊँचाई होती है
(A) व्यक्ति की ऊँचाई के बराबर
(B) व्यक्ति की ऊँचाई की आधी
(C) व्यक्ति की ऊँचाई की एक चौथाई
(D) व्यक्ति की ऊंचाई की दोगुनी
Correct Answer : B
रतौंधी नामक रोग किस विटामिन की कमी से होती है?
(A) विटामीन A
(B) विटामीन B
(C) विटामीन C
(D) विटामीन D
Correct Answer : A
धातु जो आमतौर पर समुद्र के पानी से निकाली जाती है
(A) Ca
(B) Na
(C) K
(D) Mg
Correct Answer : D
तांबा सल्फेट के घोल से तांबा को पुनः प्राप्त करने के लिए प्रयुक्त धातु है
(A) Na
(B) Ag
(C) Hg
(D) Fe
Correct Answer : D
घरेलू विद्युत उपकरणों में उपयोग की जाने वाली सुरक्षा फ्यूज तार कम_____ धातु से बना होता है
(A) प्रतिरोध
(B) गलनांक
(C) विशिष्ट गुरुत्व
(D) प्रवाहकत्त्व
Correct Answer : B
वह उपकरण जो महासागरों की गहराई को मापने के लिए ध्वनि तरंगों का उपयोग करता है?
(A) राडार
(B) सोनार
(C) तुंगतामापी
(D) वेंतुरीमीटर
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से ऊष्मा का सबसे अच्छा सुचालक है-
(A) अल्कोहॉल
(B) पारा
(C) ईथर
(D) पानी
Correct Answer : B