टॉप 1000 जीके प्रश्न
विश्व स्वास्थ्य संगठन दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए दूसरे पाँच साल के कार्यकाल के लिए क्षेत्रीय निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(A) मनु साहनी
(B) वी वैद्यनाथन
(C) रवनीत गिल
(D) पूनम खेत्रपाल सिंह
Correct Answer : D
हाल ही में भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय का प्रभार किसे दिया गया है?
(A) एस.जयशंकर
(B) अरविंद सावंत
(C) पीयूष गोयल
(D) प्रकाश जावड़ेकर
Correct Answer : D
विश्व भर में विश्व कैंसर दिवस कब मनाया जाता है?
(A) फरवरी 01
(B) फरवरी 05
(C) फरवरी 06
(D) फरवरी 04
Correct Answer : D
न्यूयॉर्क में दूसरे डिवीजन यूनाइटेड सॉकर लीग टीम 'क्वींसबोरो' का हिस्सा कौन बन गया है?
(A) लियो मेस्सी
(B) डेविड विला
(C) जिनेदिन जिदान
(D) डिएगो माराडोना
Correct Answer : B
भारत में नेपाल के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) पूनम खेत्रपाल सिंह
(B) संजीव रंजन
(C) नीलाम्बर आचार्य
(D) दीप कुमार उपाध्याय
Correct Answer : C
2020 में कौन सा देश सरकारी परिषद के 19 वें एससीओ प्रमुखों की मेजबानी करेगा?
(A) रूस
(B) चीन
(C) कज़ाकस्तान
(D) भारत
Correct Answer : D
फिच समूह की अनुसंधान शाखा फिच सॉल्यूशंस ने सरकार के राजकोषीय घाटे को 2019-20 के राजकोषीय में सकल घरेलू उत्पाद के 0.2% से ________ तक लक्षित करने का अनुमान लगाया है।
(A) 3.4%
(B) 3.5%
(C) 3.2%
(D) 3.6%
Correct Answer : D
किस स्मारक ने विश्व स्मारक वॉच सूची में प्रवेश किया है?
(A) भीम बेटका गुफाएं
(B) अधाई दीन का झोंपड़ा
(C) अजंता की गुफाएँ
(D) सुरंगा बावड़ी
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किस शहर ने भारत के सबसे बड़े बहु-सांस्कृतिक सड़क त्योहार काला घोड़ा महोत्सव 2019 की मेजबानी की है?
(A) मुंबई
(B) विशाखापत्तनम
(C) इम्फाल
(D) दिसपुर
Correct Answer : A
किस शहर ने दुनिया की पहली तिब्बती थंका फ्यूजन प्रदर्शनी का आयोजन किया?
(A) देहरादून
(B) नई दिल्ली
(C) मुंबई
(D) शिमला
Correct Answer : C