शीर्ष 100 राजस्थान जीके प्रश्न और उत्तर
राजस्थान में बालिकाओं के लिए जय " कन्या विद्यालय ' ( 1932 ई. ) किसने स्थापित किया ?
(A) जयनारायण व्यास
(B) ऋषि मेहता
(C) नयनूराम शर्मा
(D) दामोदर दास राठी
Correct Answer : A
"पृथ्वीराजरासो" ग्रंथ के लेखक कौन थे ?
(A) मुहणोत नैणसी
(B) चंदबरदाई
(C) सूर्यमल्ल मिश्रण
(D) पृथ्वीराज चौहान
Correct Answer : B
महाराणा कुम्भा द्वारा रचित ' संगीत राज’ कितने भागों में विभक्त है?
(A) 7
(B) 9
(C) 5
(D) 3
Correct Answer : C
महमूद खिलजी प्रथम ने राजस्थान के किस किले में एक कोट निर्माण करवाकर उसका नाम मुस्तफाबाद रखा ?
(A) शेरगढ़
(B) गागरोन
(C) अचलगढ़
(D) लोहागढ़
Correct Answer : B
सम्राट अकबर ने 7000 का मनसब एवं फर्जन्द की उपाधि किसे प्रधान की -
(A) मानसिंह
(B) भगवन्त दास
(C) सवाई जयसिंह
(D) भारमल
Correct Answer : A
जोधपुर महाराजा अभयसिंह और बुलन्द खाँ के बीच हुए अहमदाबाद युद्ध का आखों देखा वर्णन किस ग्रंथ में मिलता है ?
(A) वंश भाष्कर
(B) राज रुपक
(C) तारीक - ए - अलाई
(D) हम्मीर महाकाव्य
Correct Answer : B
निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए
(A) राज्य पशु 1. चिंकारा
(B) राज्य पक्षी 2. गोडावण
(C) राज्य पुष्प 3. रोहिड़ा का फुल
(D) राज्य वृक्ष 4. खेजड़ी
(A) A-1, B-3, C-4, D-2
(B) A-1, B-2, C-3, D-4
(C) A-3, B-2, C-1, D-4
(D) A-2, B-3, C-4, D-1
Correct Answer : B
वार्षिक वर्षा के सर्वाधिक उतार-चढ़ाव वाले जिले को क्या कहते हैं?
(A) बांसवाड़ी
(B) जैसलमेर
(C) बिकानेर
(D) जालौर
Correct Answer : B
Explanation :
सही उत्तर जैसलमेर है। राजस्थान के जैसलमेर जिलों में अधिकतम वार्षिक वर्षा परिवर्तनशीलता है।
भारत की जनगणना 2011 के अनुसार ( प्राथमिक जनगणना सार अंतिम आँकड़े ) राजस्थान की ग्रामीण व नगरीय जनसंख्या है?
(A) 77.2 - 22.7
(B) 71.4 - 25.9
(C) 73.1 - 29.6
(D) 75.1 - 24.9
Correct Answer : D
राज्य में कितने एग्रो फूड पार्क विकसित किए गए है?
(A) 25
(B) 4
(C) 14
(D) 10
Correct Answer : B