शीर्ष 100 राजस्थान जीके प्रश्न और उत्तर
राज्यपाल की शक्तियों के संदर्भ में निम्नांकित में से कौन सा सही नहीं है।
(A) राज्यपाल धन - विधेयक को पुनर्विचार हेतु राज्य विधानमंडल को लौटा सकता है।
(B) राज्यपाल किसी विधेयक को भारत के राष्ट्रपति के विचार हेतु आरक्षित कर सकते है।
(C) राज्य विधानमंडल के विश्रांतिकाल में राज्यपाल द्वारा अध्यादेश प्रख्यापित किया जा सकता है।
(D) राज्यपाल के पास क्षमादान की शक्ति है।
Correct Answer : A
Explanation :
सही उत्तर है कि वे मृत्युदंड को माफ कर सकते हैं। राज्यपाल अनुच्छेद 168 के तहत राज्य विधायिका का एक हिस्सा है। राज्यों के उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को अनुच्छेद 217 के तहत राष्ट्रपति द्वारा प्रशासित किया जाता है। राज्यपाल के पास राष्ट्रपति जैसी आपातकालीन शक्तियां नहीं हैं।
राज्यपाल का वेतन और भत्ता किस कोष से आता है?
(A) भारत की संचित निधि
(B) राज्य की आकस्मिक निधि
(C) राज्य की संचित निधि
(D) राज्य व केंद्र की संचित निधि से 70 :30 के अनुपात में
Correct Answer : B
Explanation :
राज्यपाल को वेतन राज्य की संचित निधि से मिलता है लेकिन पेंशन भारत की संचित निधि से मिलती है।
1992 में राजस्थान में अनुच्छेद 356 के अन्तर्गत उद्घोषणा के समय राजस्थान का राज्यपाल कौन था?
(A) रघुकुल तिलक
(B) दरबारा सिंह
(C) एम.चैन्नारेड्डी
(D) अंशुमान सिंह
Correct Answer : C
Explanation :
राजस्थान में चौथा राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के समय मैरी चेन्ना रेड्डी राजस्थान के राज्यपाल हैं।
संविधान के अनुच्छेद 213 के अनुसार राज्यपाल का अध्यादेश जारी करने का अधिकार है।
(A) स्वविवेकीय
(B) कार्यपालिकीय
(C) यह शक्ति मंत्रिमंडल के परामर्श से प्रयुक्त की जाती है
(D) केंद्र सरकार के परामर्श से
Correct Answer : C
Explanation :
किसी राज्य का राज्यपाल भारत के संविधान के अनुच्छेद 213 के तहत अध्यादेश भी जारी कर सकता है, जब राज्य विधानसभा सत्र नहीं चल रहा हो। यदि दोनों सदन अलग-अलग तारीखों पर अपना सत्र शुरू करते हैं, तो बाद की तारीख पर विचार किया जाता है (अनुच्छेद 123 और 213)।
राजस्थान के राज्यपाल के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
(1) वह राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति है।
(2) वह राज्य के किसी भी लाभ के पद को धारण कर सकते है।
(3) वह इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, राजस्थान राज्य शाखा के अध्यक्ष है।
(4) उन्हें संविधान के अंतर्गत कोई स्व - विवेकीय शक्ति प्राप्त नहीं है।
उपर्युक्त में से कौन – सा /से कथन सही है|
(A) 2 और 3 दोनों
(B) केवल 3
(C) 2 , 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
Correct Answer : B
Explanation :
1. राज्यपाल राज्य विश्वविद्यालयों के पदेन कुलाधिपति होते हैं।
2. राज्यपाल राज्य सरकार के साथ सलाह / परामर्श पर कुलपति की नियुक्ति करता है।
3. कुलाधिपति भी राज्य विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हैं।
4. कुलाधिपति अपने नामांकित व्यक्तियों को सीनेट, सिंडिकेट, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट, चयन समिति और राज्य विश्वविद्यालयों की अकादमिक परिषद जैसे विभिन्न निकायों में नियुक्त करता है।
5. वह इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, राजस्थान राज्य शाखा के अध्यक्ष है।
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद उपबंध करता है, " प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्यपाल होगा?
(A) अनुच्छेद 154
(B) अनुच्छेद 155
(C) अनुच्छेद 153
(D) अनुच्छेद 184
Correct Answer : C
Explanation :
अनुच्छेद 151. लेखापरीक्षा रिपोर्ट: (2) किसी राज्य के खातों से संबंधित भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट राज्य के राज्यपाल को प्रस्तुत की जाएगी, जो उन्हें राज्य के विधानमंडल के समक्ष रखवाएगा। . अनुच्छेद 153. राज्यपाल: प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्यपाल होगा.
निम्न पर विचार कीजिए एवं नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए:
(1) राज्यपाल अपना पद ग्रहण करने से पूर्व शपथ लेगा या प्रतिज्ञान करेगा।
(2) शपथ या प्रतिज्ञान का प्रारूप भारतीय संविधान की तीसरी अनुसूची में है।
(3) राज्यपाल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति या उसकी अनुपस्थिति में ज्येष्ठतम न्यायाधीश में समक्ष शपथ या प्रतिज्ञान करेगा।
(4) शपथ या प्रतिज्ञान की प्रक्रिया भारतीय संविधान के अनुच्छेद 159 में दी गयी हैं।
(A) 1 , 2 और 3
(B) 1 , 3 और 4
(C) 1 , 2 और4
(D) 1 , 2 , 3 और 4
Correct Answer : D
राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है ।
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) मुख्यमंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
Explanation :
किसी राज्य के राज्यपाल को राष्ट्रपति द्वारा पाँच वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया जाता है और वह अपनी इच्छानुसार पद पर बना रहता है। केवल 35 वर्ष से अधिक आयु के भारतीय नागरिक ही इस कार्यालय में नियुक्ति के पात्र हैं। राज्य की कार्यकारी शक्तियाँ राज्यपाल में निहित हैं।
ग्राम पंचायत का निर्वाचन कराना निर्भर होता है?
(A) कलेक्टर पर
(B) चुनाव आयोग पर
(C) राज्य सरकार पर
(D) संभाग स्तर पर
Correct Answer : C
Explanation :
भारत में ग्राम पंचायत चुनाव हर पांच साल में होते हैं। गाँव को वार्डों में विभाजित किया गया है, और प्रत्येक वार्ड के लोग अपने प्रतिनिधि के लिए मतदान करते हैं। ये निर्वाचित सदस्य, अध्यक्ष (सरपंच) और उपाध्यक्ष के साथ मिलकर ग्राम पंचायत बनाते हैं।
जिस समिति में लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण और पंचायती राज की सिफारिश की, उसका सभापति कोन था?
(A) बलवंत राय मेहता
(B) एका. एच. कंजूर
(C) एम.एम. पुंछी
(D) इनमे से कोई नही
Correct Answer : A
Explanation :
1. पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार की एक शाखा है जो राज्यों में विकेंद्रीकरण और स्थानीय शासन की चल रही प्रक्रिया की देखभाल करती है।
2. पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है। जिस तरह से नगरपालिकाओं तथा उपनगरपालिकाओं के द्वारा शहरी क्षेत्रों का स्वशासन चलता है, उसी प्रकार पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का स्वशासन चलता है।
3. पंचायती राज संस्थाएँ तीन स्तरहैं।
(1) ग्राम के स्तर : ग्राम पंचायत
(2) ब्लॉक स्तर : पंचायत समिति
(3) जिला स्तर : जिला परिषद
4. बलवंत राय मेहता ने लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण की सिफारिश 1957 की थी।