शीर्ष 100 भारतीय राजनीतिक जीके प्रश्न
चित्तरंजन लोकोमोटिव किस योजना के तहत स्थापित किया गया?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
Correct Answer : A
लिखित संविधान की अवधारणा ने सर्वप्रथम कहाँ जन्म लिया ?
(A) स्विट्जरलैंड
(B) फ्रांस
(C) बिटेन
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B
भारतीय सविंधान की संरचना किस प्रकार की है ?
(A) संघीय
(B) कठोर
(C) कुछ एकात्मक कुछ कठोर
(D) एकात्मका
Correct Answer : C
42 वें संविधान संशोधन द्वारा प्रस्तावना में निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द जोड़ा गया ?
(A) समाजवाद
(B) राजनीतिक
(C) लोकतांत्रिक
(D) न्याय
Correct Answer : A
भारत का संविधान किस प्रकार का है ?
(A) नम्य
(B) अनम्य
(C) नम्य औरअनम्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
मार्ले-मिन्टो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया ?
(A) 1903
(B) 1906
(C) 1909
(D) 1911
Correct Answer : C
संविधान सभा को किसने मूर्त रूप प्रदान किया ?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) एम. एन. राय
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) महात्मा गाँधी
Correct Answer : C
किसी विधेयक को कानून बनाने के लिए क्या जरूरी है?
(A) लोकसभा में पास होना
(B) राज्यसभा में पास होना
(C) राष्ट्रपति द्वारा हस्तक्षार किया जाना
(D) उपर्युक्त सभी
Correct Answer : D
वर्तमान में भारत में उच्च न्यायालयों की कुल संख्या है?
(A) 21
(B) 22
(C) 25
(D) 28
Correct Answer : C
राज्य सभा का अध्यक्ष (सभापति)—
(A) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है।
(B) संसद द्वारा चयनित होता है।
(C) उपराष्ट्रपति पदेन अध्यक्ष होता है।
(D) राज्य परिषद् के सदस्यों द्वारा चुना जाता है।
Correct Answer : C