शीर्ष 100 भारतीय राजनीतिक जीके प्रश्न
किस महिला नेता ने द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) अरुणा आसफ़ अली
(C) कमला देवी चट्टोपाध्याय
(D) विजया लक्ष्मी पंडित
Correct Answer : A
साइमन कमीशन की सिफारिश के बारे में क्या सत्य है?
(A) सती प्रथा का उन्मूलन
(B) केंद्र में विधायिका का उन्मूलन
(C) बाल विवाह का उन्मूलन
(D) द्वैध शासन का उन्मूलन
Correct Answer : D
महात्मा गांधी ने किसे "उत्तर दिनांकित चेक" कहा था?
(A) क्रिप्स मिशन
(B) साइमन कमीशन
(C) यंग हसबैण्ड मिशन
(D) यंग हसबैण्ड मिशन
Correct Answer : A
अरविन्द घोष के द्वारा रचित भवानी मन्दिर निम्न में से किस रचना से प्रेरित थी?
(A) आनन्द मठ
(B) देवी चौधरानी
(C) वर्तमान रणनीति
(D) दुर्गेश नन्दिनी
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से क्या प्रतिनिधि लोकतंत्र की विशेषता नहीं हैं?
(A) मतदान द्वारा प्रतिनिधि का चुनाव
(B) प्रतिनिधियों के हाथ में निर्णय निर्माण की प्रक्रिया
(C) जनता की निर्णय निर्माण की प्रक्रिया में प्रत्यक्ष सहभागिता
(D) जनता को मतदान का अधिकार
Correct Answer : C
Explanation :
निम्नलिखित में से क्या प्रतिनिधि लोकतंत्र की विशेषता हैं।
( 1 ) मतदान द्वारा प्रतिनिधि का चुनाव
( 2 ) प्रतिनिधियों के हाथ में निर्णय निर्माण की प्रक्रिया
( 3 ) जनता को मतदान का अधिकार
1997 में भारतीय उच्चतम न्यायालय ने विशाखा निर्देश की रचना महिलाओं को_____ यौन उत्पीड़न से बचाने के लिए की।
(A) गाड़ियों में
(B) कार्यस्थलों पर
(C) वैवाहिक संबंधों में
(D) सड़कों पर
Correct Answer : B
Explanation :
1997 में भारतीय उच्चतम न्यायालय ने विशाखा निर्देश की रचना महिलाओं को कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न से बचाने के लिए की।
भारतीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये डी. के. बासू निर्देश क्या हैं?
(A) कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए निर्देश।
(B) बच्चों के हानिकारक रोज़गारों से बचाव के लिए निर्देश।
(C) घरेलू हिंसा से महिलाओं के बचाव के लिए निर्देश।
(D) गिरफ्तारी, नज़रबन्दी और पूछ - ताछ के दौरान पुलिस द्वारा पालन की जाने वाली प्रक्रियाओं से जुड़े निर्देश।
Correct Answer : D
Explanation :
भारतीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये डी. के. बासू निर्देश गिरफ्तारी, नज़रबन्दी और पूछ - ताछ के दौरान पुलिस द्वारा पालन की जाने वाली प्रक्रियाओं से जुड़े निर्देश हैं।
1977 के लोकसभा के साधारण निर्वाचन में सबसे अधिक स्थान (सीटें) हासिल करने वाला राजनीतिक दल था-
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) जनता पार्टी
(C) भारतीय जनसंघ
(D) भारतीय लोक दल
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से मुख्यतया कौन सा मंत्रालय भारत के परिवार नियोजन कार्यक्रम को नियंत्रित करता है?
(A) स्वास्थ्य मंत्रालय
(B) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(C) परिवार कल्याण मंत्रालय
(D) सामाजिक कल्याण मंत्रालय
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से कौन सी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा नहीं की जाती है?
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(B) सेना के प्रमुख
(C) वायु सेना के प्रमुख
(D) लोक सभा के अध्यक्ष
Correct Answer : D