शीर्ष 100 भारतीय इतिहास जीके प्रश्न
गोलकुण्डा कहाँ अवस्थित है ?
(A) बीजापुर
(B) चेन्नई
(C) मैसूर
(D) हैदराबाद
Correct Answer : D
मीनाक्षी मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) मदुरई
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम था ?
(A) इल्तुतमिश बलबन
(B) जलालुद्दीन बलबन
(C) गयासुद्दीन बलबन
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है ?
(A) कावेरी
(B) तुंगभद्रा
(C) वाणगंगा
(D) कृष्णा0
Correct Answer : B
विजयनगर का प्रथम शासक कौन था जिसने पुर्तगालियों के साथ संधि की ?
(A) हरिहर
(B) कृष्णदेव राय
(C) देवराय
(D) बुक्का
Correct Answer : B
हड़प्पा के लोगों की सामाजिक पद्धति क्या थी ?
(A) उचित समतावादी
(B) जाति आधारित
(C) वर्ण आधारित
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
सिंधु सभ्यता में वृहत् स्नानागार पाया गया है ?
(A) हड़प्पा
(B) कालीबंगा
(C) मोहनजोदड़ों
(D) लोथल
Correct Answer : C
हड़प्पा सभ्यता किस युग की थी ?
(A) नवपाषाण युग
(B) पुरापाषाण युग
(C) लौह युग
(D) कांस्य युग
Correct Answer : D
जालिआंवाला घटना कहाँ हुई थी ?
(A) इलाहबाद
(B) अमृतसर
(C) सूरत
(D) लखनऊ
Correct Answer : B
हड़प्पा के मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यतः किस रंग का उपयोग हुआ था ?
(A) नीला हरा
(B) नीला
(C) पांडु
(D) लाल
Correct Answer : D